TRENDING TAGS :
Varanasi News: .... ताकि फिर कोई बेटी ना बने श्रद्धा, इसलिए Alert है योगी की पुलिस!
Varanasi: वाराणसी के राधा किशोरी राजकीय इंटर कॉलेज में इंग्लिश, मैथ या साइंस की पढ़ाई नहीं हुई बल्कि महिला सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है।
Varanasi News: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के बाद यूपी पुलिस (UP News) अलर्ट है। फिर कोई आफताब किसी बेटी के 35 टुकड़े ना कर दे, इसलिए पुलिस स्कूल दर स्कूल दस्तक दे रही। छात्राओं को जागरुक कर रही है। पुलिस स्कूलों में जाकर छात्राओं को ना सिर्फ सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे रही बल्कि उन्हें मानसिक रुप से मजबूत बना रही है।
टीचर की भूमिका में नजर आईं वर्दीधारी
वाराणसी के राधा किशोरी राजकीय इंटर कॉलेज में आज एक खास क्लास लगी। इस क्लास में इंग्लिश, मैथ या साइंस की पढ़ाई नहीं हुई बल्कि महिला सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को जागरुक किया जा रहा है। टीचर की भूमिका में नजर आ रही एसीपी शिवा सिंह कहती हैं "अगर किसी बेटी के साथ कुछ गलत हो रहा है तो वो छुपाने के बजाय इसकी जानकारी पुलिस से साझा करे। छात्राओं को पाक्सों एक्ट के साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित कानूनी पहलुओं से वाकिफ कराया गया है।"
स्कूलों में चलाया जा रहा है स्पेशल प्रोग्राम
दरअसल श्रद्धा मर्डर केस के बाद यूपी पुलिस अलर्ट है। स्टूडेंट पुलिस कैडेट अभियान के तहत राज्य के स्कूलों में छात्राओं को जागरूकता किया जा रहा है। यूपी पुलिस की महिला अधिकार स्कूलों में दस्तक दे रही हैं। फिलहाल वाराणसी के 36 स्कूलों में ये प्रोग्राम चलाया जा रहा है।
स्कूलों में पढ़ने वाली 930 छात्राओं को पुलिस कैडेट बनाया जा रहा है, ताकि महिला सशक्तिकरण से संबंधित संदेशों को प्रचारित किया जा सके। यूपी पुलिस के इस कदम से छात्राएं भी बेहद खुश हैं। स्कूल की टीचर भी मानती हैं कि मौजूदा दौर में छात्राओं को इस तरह की जानकारी जरुरी है।