×

Varanasi News: बनारस में आफत बनकर बरस रही है बारिश, दस घंटे से पानी में डूबा है शहर

गुरुवार का दिन वाराणसी के लिए आफत बनकर आया। कल सुबह से जारी बारिश देर शाम तक जारी रही। लगभग दस घंटे की बारिश में समूचा शहर पानी-पानी हो गया।

Ashutosh Singh
Reporter Ashutosh SinghPublished By Shweta
Published on: 17 Jun 2021 5:27 PM IST
जलमग्न हुई सड़कें
X

जलमग्न हुई सड़कें

Varanasi News: गुरुवार का दिन वाराणसी के लिए आफत बनकर आया। कल सुबह से जारी बारिश देर शाम तक जारी रही। लगभग दस घंटे की बारिश में समूचा शहर पानी-पानी हो गया। शहर की सड़कें समंदर बन चुकी हैं तो गलियां मानो दरिया का रूप ली चुकी हैं। अब हर किसी को इन्तजार है तो आसमान से बरस रही ये आफत आखिर कब बंद होगी। मानसून की पहली बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 48 घंटे तक बारिश का कहर जारी रह सकता है।

गुरुवार की सुबह से ही जारी झमाझम बरसात के बाद गली मोहल्‍ले और सड़क के साथ घरों तक पानी जाने से लोगों को काफी दुश्‍वारी झेलनी पड़ी। दोपहर तक पानी निकला तो लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। गुरुवार को शहर के निचले इलाके मानो पूरी तरह जलमग्‍न हो गए। गोलगड्डा स्थित रोडवेज काशी डिपो में बारिश से निपटने की तैयारियों की कलई खुल गई वाटर ड्रेनेज चोक होने से परिसर में नरकीय स्थिति उत्पन्न हो गई। मूसलाधार बारिश ने एक तरफ जहां मौसम सुहाना कर दिया और कई दिन से उमस भरी गरमी झेल रहे लोगों को गरमी से निजात दिलाई। कई इलाकों में सड़के डूबने के बाद बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस गया।

गोदौलिया दशाश्वमेध मार्ग भी पानी में डूबा दिखाई दिया। छित्तूपुर, रेलवे कॉलोनी, दोषीपुरा, कमलगढ़हा, औसानगंज, राजापुरा, हनुमान फाटक, तेलियाना, रवींद्रपुरी कालोनी, इस्कान मंदिर, किरहिया रोड, गुलरिया मोड़, सुसुवाही, चितईपुर, अंधरापुल, नई सड़क, कोदई चौकी, गोदौलिया, गुरुबाग, औरंगाबाद, सीवर ओवरफ्लो और जलजमाव की समस्या रही।

सड़क पर लगा पानी

बेनियाबाग, काली महाल, लल्लापुरा, पितर कुंडा आदि इलाकों में बारिश के बाद सीवर ओवरफ्लो होता रहा। अंधरापुल और सरैया डाटपुल के पास पानी नहीं निकलने से वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अंधरापुल पर दिक्कत बढ़ने पर पानी निकालने के लिए मशीन भी लगाना पड़ाग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण राहत मिली लेकिन कुछ स्थानों पर पेड़ और कच्चे मकान गिरने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

विमानों को किया गया डायवर्ट

जलमग्न हुई सड़कें

वाराणसी एयरपोर्ट पर भारी बारिश की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण तीन विमानों को डायवर्ट भी करना पड़ा है। कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।जंक्शन के ज्यादातर प्लेटफार्मों के शेड से पानी टपक रहा हैं तो रेलवे लाइन भी जलमग्न हो गयी हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम के बनने की वजह से बारिश हो रही है। अभी दो-तीन दिन ऐसे ही मौसम बना रहेगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।




Shweta

Shweta

Next Story