TRENDING TAGS :
Varanasi News: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को परखने वाराणसी पहुंचे सीएम, गोद लिए सीएचसी सेंटर का किया निरीक्षण
Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान अपने गोद लिए जयकरण शर्मा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार का शुक्रवार को निरीक्षण किया।
Varanasi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान अपने गोद लिए जयकरण शर्मा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार का शुक्रवार को निरीक्षण किया। लगभग 7 एकड़ क्षेत्रफल के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आसपास क्षेत्र के लगभग तीन लाख की आबादी के लोगों को चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जाता है। वर्तमान में इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 30 बेड का 24 घंटे चिकित्सा सुविधा संचालित है। उन्होंने अस्पताल परिसर में ही खाली पड़े स्थान पर लगभग 53.46 लाख की लागत से भूतल सहित दो मंजिला 30 बेड के भवन निर्माण कार्य के ले-आउट का अवलोकन किया एवं स्थल का मुवायना किया।
इसमे कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के लिए लगभग 15 बेड पीडियाट्रिक एवं 03 बेड आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में निरीक्षण के दौरान अस्पताल में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट प्लेटफार्म को देखा और जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर एवं निःशुल्क चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देशित किया कि 24 घंटे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल की उपस्थिति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित हो। जिससे जन सामान्य को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और लोगों को उनके जरूरत के अनुसार हर हालत में चिकित्सा सुविधा मिल सके।
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराएं। निश्चित रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथी बाजार स्थित इस जयकरण शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिए जाने से इसके चिकित्सा सुविधा में गुणात्मक सुधार होगा, जिसका लाभ इस क्षेत्र के लगभग तीन लाख से अधिक लोगों को प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूखंड को दान करने वाले स्व0जयकरण शर्मा के मौके पर मौजूद परिजन प्रशांत शर्मा, अमित शर्मा, डॉ राजेश शर्मा, सुरेश सिंह एवं शशांक शेखर को संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवारजनों ने लोक सेवा का एक उत्तम उदाहरण किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन कक्ष में वैक्सीन लगवा रहे अभिषेक गुप्ता, विजय गुप्ता, राजकुमार, ममता गुप्ता एवं सुशीला गुप्ता से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए वैक्सीन लगवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न होने की बात पूछी। ममता गुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और उन लोगों ने अपना स्लॉट कल गुरुवार को बुक कराकर शुक्रवार को वैक्सीन लगवाने हेतु केंद्र पर पहुंचे और उन्हें वैक्सीन लगा दी गई है।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरहुआ के पास 1354.67 करोड़ रुपए लागत से 44.25 किमी0 लंबी निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-2 का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर 46.05 फीसदी कार्य पूरा कराया जा चुका है। इस रिंग रोड फेस-2 को फरवरी, 2022 में पूरा कराया जाना है। परियोजना की संपूर्ण धनराशि शासन द्वारा कार्यदायी संस्था को अवमुक्त किया जा चुका है। जिसमें से संस्था द्वारा 474.66 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है। निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पूर्व एमएलसी डॉ0 चेतनारायण सिंह सहित आईजी एस के भगत, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।