×

Varanasi News: राष्ट्रीय बाल शल्य दिवस पर बीएचयू में पेशेंट लिफ्ट और नये वार्ड का हुआ उद्घाटन

Varanasi News: सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो.के के गुप्ता ने बाल शल्य विभाग में नयी पेशेंट लिफ्ट तथा नये वार्ड का उद्घाटन भी किया।

Durgesh Sharma
Written By Durgesh Sharma
Published on: 29 Dec 2022 7:51 PM IST
Varanasi News
X

Varanasi News (BHU)

BHU News: राष्ट्रीय बाल शल्य दिवस के अवसर पर आज सर सुन्दरलाल चिकित्सालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, स्थित बाल शल्य विभाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर विभागाध्यक्ष डॉ वैभव पांडेय ने बताया कि वर्ष 1965 में देश के पहले पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की स्थापना कि गई थी। उन्होंने कहा कि बीएचयू का बाल शल्य विभाग अपनी स्थापना के बाद से कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है तथा भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है।

चिकित्सालय के बाल शल्य विभाग में कार्यक्रम का आयोजन

इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो.के के गुप्ता ने बाल शल्य विभाग में नयी पेशेंट लिफ्ट तथा नये वार्ड का उद्घाटन भी किया। नया वार्ड सभी प्रकार की मॉर्डन सुविधाओं से सुसज्जित है।

इस मौक़े पर प्रो.गुप्ता ने बताया की किस प्रकार से पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग अपनी सेवाओ से मरीजों के हित में निरंतर कार्य कर रहा है और उन्हें आधुनिक सेवाएं दे रहा है।

पूर्व शिक्षकों को किया गया सम्मानित

उन्होंने बताया कि बाल शल्य विभाग में पिछले एक वर्ष में नये पेशेंट वेटिंग एरिया, सेंट्रल एसी प्लांट, कंप्रेस्ड एयर प्लांट आदि सुविधाए स्थापित की गई है। आयोजन में पद्मश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल व डॉ.अजय गंगोपाध्याय को सम्मानित किया गया, जिन्होंने ने विभाग की नींव रखी थी। इस अवसर पर उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो.अंकुर सिंह, प्रो.एस पी शर्मा, प्रो. आर बी सिंह ने भी अपने विचार रखे।

डॉ.शशि प्रकाश मिश्रा व डॉ.राजेश मीना ने विभाग के योगदान की चर्चा की। इस कार्यक्रम में कई मरीजों के परिजनों ने भी अपने अनुभव साझा किये, जिनके बच्चे विभाग में इलाज से ठीक हो चुके हैं। कार्यक्रम में डॉ.रुचिरा, डॉ.कणिका, डॉ.सुनील सहित विभाग के चिकित्सकों तथा स्टाफ़ व नर्सिंग ऑफिसर्स ने भी हिस्सा लिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story