×

Varanasi Panchayat President Election 2021: जिप अध्यक्ष चुनाव: सपा-बीजेपी में कांटे की टक्कर, किसके हाथ लगेगी बाजी ?

Varanasi Panchayat President Election 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए किलेबंदी शुरु हो गई है.

Ashutosh Singh
Report Ashutosh SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 22 Jun 2021 9:01 PM IST
president election a close contest between SP-BJP, who will win?
X

पूनम मौर्या (फोटो-सोशल मीडिया) 

Varanasi Panchayat President Election 2021: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए किलेबंदी शुरु हो गई है. बीजेपी और सपा दोनों खेमों की ओर से अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोका जा रहा है. बाजी किसके हाथ लगेगी, फिलहाल इसके लिए चुनाव का इन्तजार है. तैयारियों के बीच बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पूनम मौर्या को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है.

कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर लिया फैसला

बीजेपी का दावा है की कार्यकर्ताओं और जीते हुए प्रत्याशियों के फीडबैक के आधार पर पूनम मौर्या पर दांव लगाया गया है. पूनम मौर्या काशी विद्यापीठ के सेक्टर नंबर-3 से जिला पंचायत चुनी गईं हैं. हालिया चुनाव में उन्होंने सबसे अधिक मतों से जीत हासिल किया है.

बीजेपी का दावा है की अध्यक्ष पद चुनाव में पार्टी की जीत होगी. बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं और जीते हुए सदस्यों के फीडबैक के आधार पर पूनम मौर्या का चुनाव किया गया है. पार्टी का दावा है की 28 जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन उसे हासिल है.

इसमें पार्टी समर्थित आठ सदस्य हैं, जबकि बीस निर्दलीय और दूसरी पार्टियों के हैं. वाराणसी में 40 जिला पंचायत सदस्य हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार महिला ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है. तीन जुलाई को होने वाले अध्यक्ष पद के लिए वही चुना जायेगा, जिसे 21 सदस्यों का समर्थन हासिल होगा.

समाजवादी पार्टी ने किया जीत का दावा

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है. सपा समर्थित 16 सदस्यों ने जीत हासिल की है. पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव का दावा है कि कांग्रेस, सुभासपा के साथ निर्दलीय सदस्यों को मिला दिया जाए तो ये आंकड़ा 26 तक पहुंच जायेगा.

ऐसे में जीत पक्की है. सपा ने चंदा यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. पार्टी का आरोप है कि स्थानीय जिला प्रशासन उसके सदस्यों को लगातार प्रताड़ित कर रही है. बीजेपी सत्ता का भेजा इस्तेमाल कर रही है. लेकिन उन्हें जीत का पूरा भरोसा है.



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story