बनारस में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 50 हजार का शातिर अपराधी चढ़ा हत्थे

मंडुवाडीह इलाके के नाथूपुर में पुलिस और बदमाशों के साथ शुक्रवार को देर शाम मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके की ओर रवाना हो गई। इस दाैरान गोलीबारी से स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।

Rishi
Published on: 30 Nov 2018 4:59 PM GMT
बनारस में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 50 हजार का शातिर अपराधी चढ़ा हत्थे
X

वाराणसी : मंडुवाडीह इलाके के नाथूपुर में पुलिस और बदमाशों के साथ शुक्रवार को देर शाम मुठभेड़ हो गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके की ओर रवाना हो गई। इस दाैरान गोलीबारी से स्‍थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मुठभेड़ में पचास हजार का शातिर अपराधी प्रमोद गौड़ घायल हक गया। मुठभेड़ के दौरान दारोगा प्रदीप को गोली लगी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: IGURA में अधिकारी की नौकरी छीनना साजिशकर्ताओं को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

पुलिस संग मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच गोलियां चलीं तो इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद शांति हुई तो बाइक सवार घायल बदमाश माैके से प‍कड़ लिया गया। घटनास्‍थल को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है और घायलों को अस्‍पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश की लंबे समय से तलाश थी। उसने वाराणसी और आसपास के जिलों में कई वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: US का पाक को झटका: 3 अरब डॉलर की सहायता राशि देने से किया इनकार

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story