TRENDING TAGS :
Varanasi News: मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, लखनऊ-कोलकाता रूट बाधित
Varanasi News: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना के चलते लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हो गया है।
वाराणसी में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे (सोशल मीडिया)
Varanasi News: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के वक्त सामने से कोई ट्रेन के न आने से बड़ी घटना होने से बच गया। हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
मालगाड़ी के कई डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद रेलमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हो गया है। रूट बाधित होने के चलते कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है। घटना की जानकारी के बाद रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है।
Next Story