×

Varanasi News: मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे, लखनऊ-कोलकाता रूट बाधित

Varanasi News: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना के चलते लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हो गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 Oct 2023 2:12 PM IST (Updated on: 25 Oct 2023 2:27 PM IST)
varanasi news
X

वाराणसी में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतरे (सोशल मीडिया)

Varanasi News: वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये। गनीमत यह रही कि दुर्घटना के वक्त सामने से कोई ट्रेन के न आने से बड़ी घटना होने से बच गया। हादसे में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

मालगाड़ी के कई डिब्बों के पटरी से उतर जाने के बाद रेलमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके चलते लखनऊ और कोलकाता का रूट बाधित हो गया है। रूट बाधित होने के चलते कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है। घटना की जानकारी के बाद रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। हालांकि अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सकता है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story