×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

युवक काट रहा है सजा: किडनैपिंग का झूठा केस, लड़की बना रही है टिकटॉक

लड़की के अपहरण के मामले में हिरासत में रह रहे युवक को अब पुलिस की गिरफ्त से निकालने की कवायद तेज होती दिख रही है। मामले में मोड़ तब आया जब लड़की को युवक के दोस्तों ने किसी मॉल में देखा।

Newstrack
Published on: 5 Nov 2020 8:27 PM IST
युवक काट रहा है सजा: किडनैपिंग का झूठा केस, लड़की बना रही है टिकटॉक
X
युवक काट रहा है सजा: किडनैपिंग का झूठा केस, लड़की बना रही है टिकटॉक

वाराणसी: कहते हैं कि अपराधी भले कितना शातिर क्यों ना हो लेकिन देर सबेर कानून के हत्थे चढ़ ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ वाराणसी के पिंडरा इलाके में। यहाँ पर एक युवक जिस लड़की के अपहरण के इल्ज़ाम में सलाखों के पीछे तक पहुंच गया, ह लड़की बड़े आराम से आराम से मॉल में घूम रही थी और टिकटॉक पर वीडियो बना रही थी।

भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले से की है शादी

लड़की के अपहरण के मामले में हिरासत में रह रहे युवक को अब पुलिस की गिरफ्त से निकालने की कवायद तेज होती दिख रही है। मामले में मोड़ तब आया जब लड़की को युवक के दोस्तों ने किसी मॉल में देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने एक वीडियो के आधार तफतीश करते हुए उसे ढूंढ निकाला। पूछताछ में पता चला है की लड़की घर से भाग गई थी और किसी भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने वाले लड़के से शादी कर ली थी।

एसएसपी ने दिखाई पूरे मामले में तत्परता

मामला तब खुला जब लड़के के दोस्तों ने लड़की एक मॉल में देखा और फोटो लेकर उसकी तफतीश करनी शुरु कर दी। एसएसपी अमित पाठक ने सख्ती बरती और उक्त केस सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय के हवाले कर दिया। पांडेय ने सूचना मिलने पर मात्र चार दिनों में ही लड़की का पता लगा लिया। मामले के बाद अब पुलिस ने युवक को हिरासत से निकालने का काम शुरु कर दिया है।

ये भी देखें: अमेरिका में ट्रम्प और बिडेन की टक्कर- न तुम जीते, न हम हारे

लड़की को नहीं थी युवक के गिरफ्तारी की जानकारी

मामला पिछले साल का है जब लड़की 15 अगस्त को घर से भाग गई थी। उस समय लड़की के घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस लड़की की तलाश करती रही लेकिन मामला आगे नहीं बढ़ा। मामला में मोड़ तब आया जब युवती को टिकटॉक वीडियो सामने आया और पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी। लड़की ने बताया है कि उसे युवक की गिरफ्तारी के मामले की कोई जानकारी नहीं है, वो केवल इसलिए घर से भागी थी ताकि अपनी मर्जी से जिंदगी जी सके।

दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Newstrack

Newstrack

Next Story