×

Varanasi News : वाराणसी के इस गांव में 40 कुंवारी लड़कियां प्रेगनेंट! मचा हड़कंप

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 10 Nov 2024 4:50 PM IST
Varanasi News : वाराणसी के इस गांव में 40 कुंवारी लड़कियां प्रेगनेंट! मचा हड़कंप
X

सांकेतिक तस्वीर (Pic- Social Media)

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मलहिया गांव की करीब 40 कुंवारी लड़कियों के प्रेगनेंट होने की जानकारी से हड़कम्प मच गया है। जब ग्राम प्रधान ने इस मामले की शिकायत सीडीओ से की तो जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के मलहिया गांव निवासी करीब 40 कुंवारी लड़कियों के मोबाइल फोन पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से एक संदेश प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा था - बधाई हो! आपका बच्चा पोषण ट्रैकर में सफलता पूर्वक पंजीकृत हो गया है। आप होम विजिट माध्यम से स्तनपान पर परामर्श, वृद्धिमाप, स्वास्थ्य रेफरल सेवाएं और टीकाकरण जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से उठा सकती हैं। अधिक जानकारी या सहायता के लिए 14408 पर कॉल करें, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय।

जांच के बाद हुआ खुलासा

यह संदेश मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कम्प मच गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की। इसके बाद ग्राम प्रधान ने मुख्य विकास अधिकारी इस घटना से अवगत कराया, जिसके बाद जांच हुई। जांच में खुलासा हुआ है कि ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती के कारण ये मैसेज पहुंचा है। बताया जा रहा है कि युवतियां वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए गईं थीं, लेकिन गलती से उनका पंजीकरण पोषण ट्रैकर में हो गया है। इसी वजह से सभी के मोबाइल फोन पर इस तरह के संदेश प्राप्त हुए। जांच के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अपनी गलती को स्वीकार किया है।

कड़ी कार्रवाई के निर्देश

वहीं, सीडीओ ने पोषण ट्रैकर से इस गलत जानकारी को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इस तरह की गलती दोबारा हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभी किसी भी लड़की के नाम पर कोई पोषण सामग्री जारी नहीं की गई थी।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story