×

Varanasi News: शराब पर बंपर ऑफर! 'आप' ने योगी सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का लगाया आरोप

Varanasi News: उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 29 March 2025 5:30 PM IST
AAP accuses Yogi government of misleading youth for bumper offer scheme on liquor
X

शराब पर बंपर ऑफर योजना के लिए 'आप' ने योगी सरकार पर युवाओं को गुमराह करने का लगाया आरोप (Photo- Social Media)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शराब बिक्री पर दिए गए बम्पर ऑफर की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी ट्वारा एडीएम वाराणसी को ज्ञापन दिया गया। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ‌द्वारा शराब की एक बोतल के साथ दूसरी और तीसरी तक बोतल मुफ्त देने की योजना ने न केवल समाज को नैतिक रूप से कमजोर किया है, बल्कि यह राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है।

इस योजना से शराब को एक प्रोत्साहन के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे राज्य में शराब के सेवन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश राज्य में पहले से ही सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं, और इस तरह की योजनाएं इन असमानताओं को और बढ़ा सकती हैं। यह योजना हमारे युवाओं के लिए एक नाकारात्मक संदेश भेजती है और शराब की लत को बढ़ावा देती है, जो स्वास्थ्य और समाज के लिए घातक है।

प्रदेश भर में कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है, वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। जिससे कानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी लगातार खतरा बना हुआ है।

आम आदमी पार्टी यह मानती है कि उत्तर प्रदेश के जरूरी और अहम मुद्दों पर निर्णय लेने के बजाय समाज को नशे की तरफ धकेलकर योगी सरकार समाज को असली मुद्दों से भटकना चाहती है। शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और राज्य सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए।

आम आदमी पार्टी की यह हैं मांग-

1. योगी सरकार द्वारा शराब पर दिए गए बम्पर ऑफर को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए।

2. शराब के प्रचार-प्रसार पर सख्त रोक लगाई जाए एवं शराब के बढ़ते अवैध कारोबार का खात्मा किया जाए।

3. युवाओं और समाज के अन्य वर्गों में शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाए।

4. शराब के दुरुपयोग के कारण हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए प्रआवी कदम उठाए जाएं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story