TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi News: अदाणी फ़ाउंडेशन ने विश्व प्रोटीन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया

Varanasi News: वाराणसी में अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में अदाणी विल्मार द्वारा संचालित फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतगर्त आज शहरी मालिन बस्तियों सुदमापुर, लालपुरा, कोनिया, राजघाट, नक्कीघाट नेवादा इत्यादि में विश्व प्रोटीन दिवस मनाया गया

Network
Newstrack Network
Published on: 28 Feb 2024 12:19 AM IST
Adani Foundation made women aware by organizing a program on World Protein Day
X

अदाणी फ़ाउंडेशन ने विश्व प्रोटीन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को जागरूक किया: Photo- Newstrack

Varanasi News: वाराणसी में अदाणी फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में अदाणी विल्मार द्वारा संचालित फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के अंतगर्त आज शहरी मालिन बस्तियों सुदमापुर, लालपुरा, कोनिया, राजघाट, नक्कीघाट नेवादा इत्यादि में विश्व प्रोटीन दिवस मनाया गया जिसमे समुदाय के लोगों को प्रोटीन के महत्त्व को समझाते हुए कम लागत में बने प्रोटीन युक्त व्यंजनों जैसे : THR की बर्फी, ढोकला, उल्टा, चिल्ला, सोयाबीन कबाब, सोयाबीन पराठा, अंकुरित दालों का सलाद इत्यादि को बनाकर सिखाने के साथ उनका प्रदर्शन भी किया गया जिससे समुदाय के धात्री माताओं, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों को प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करने के बारे में बताया गया।





महिलाओं को प्रोटीन युक्त आहार से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया

जिसमें महिला बाल विकास कार्यक्रम की तरफ से आंगनवाडी सुपरवाइजर श्री मति पुनीता राय जी ने महिलाओं को प्रोटीन युक्त आहार के सेवन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया इसके साथ ही डॉक्टर आशुतोष बनर्जी जी ने प्रोटीन स्रोतों के बारे में जानकारी प्रदान की।


सुपोषण अधिकारी ममता यादव प्रोटीन की कमी से शरीर में होने वाले प्रभावों के बारे चर्चा करते हुए कुकिंग के तौर तरीको के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान सहायक सुपोषण अधिकारी सुजाता यादव एवम जुगल केशरी और स्वस्थ विभाग से एएनएम पूनम यादव, ममता पाण्डे ,आंगनबडी कार्यकत्री माया देवी,वंदना,सुषमा देवी, और सुपोषण संगिनी प्रीति ,सोनी, रेनू ,आबिदा,पुष्पा देवी,रीता,सरिता देवी,बिंदु पटेल,शबनम बेगम,रेशमा कुमारी, इत्यादि उपस्थित थी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story