×

UP News: संभल के बाद अब काशी में मिला 250 साल पुराना मंदिर, महिलाओं ने किया शंखनाद

UP News: वाराणसी के मदनपुरा इलाके में 250 साल पुराना मंदिर मिलने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है और इस मंदिर पर बीते दस सालों में ताला लगा हुआ था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 17 Dec 2024 2:50 PM IST (Updated on: 17 Dec 2024 3:34 PM IST)
Varanasi News
X

काशी में मिला 250 साल पुराना मंदिर (न्यूजट्रैक)

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल के बाद अब काशी में 250 साल पुराना मंदिर मिलने का दावा किया गया है। वाराणसी के मदनपुर इलाके में 250 साल पुराना मंदिर मिलने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है यह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है और इस मंदिर पर बीते दस सालों में ताला लगा हुआ था। कई सालों से मंदिर के बंद होने के कारण काफी मिट्टी भी जमा हो गयी है।

मंदिर के दावा होने के बाद सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। मंदिर मिलने की जानकारी मिलते ही इलाके की महिलाएं वहां पहुंच गयीं और शंखनाद किया। लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाने शुरू कर दिये। लोगों का कहना है कि विवाद करना हमारा उद्देश्य नहीं है। हम बस यह चाहते हैं कि अगर मंदिर है तो खुलना चाहिए ताकि हम अपने आराध्य की पूजा अर्चना कर सके। एहतियात के तौर पुलिस ने आसपास की दुकानों को बंद करवा दिया है।

यह है पूरा मामला

मदनपुर इलाके में 250 साल पुराने मंदिर होने की जानकारी मिलते ही सनातन रक्षक दल के सदस्य वहां पहुंच गये। इलाके में पहुंच सनातन रक्षक दल के सदस्यों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप करने और मंदिर को खुलवाने की मांग की। हालांकि इस मंदिर में ताला किसने लगाया है। इस बावत अभी तक जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर लगभग 250 साल पुराना है। इस मंदिर पर बीते दस सालों से ताला लटका हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पूर्व इस मंदिर में पूजा पाठ होता था। लोगों का यह भी कहा है इस मंदिर का जिक्र काशीखंड में भी है। मंदिर के पास ही सिद्धतीर्थ कूप भी स्थित है। वहीं मंदिर के पास रहने वाले राशिद खान का इस मामले पर कहना है कि ये संपत्ति उनकी है और यहां किसी को भी पूजा करने की अनुमति नहीं मिलेगी। जो जैसा चल रहा है। वैसे ही चलने दिया जाए।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story