TRENDING TAGS :
Ram Mandir: 14 वर्षों तक राम मंदिर में प्रज्वलित रहेगी बाबा दरबार की अखंड ज्योति, 32 रामपथ क्षेत्र में जाएगी
Ayodhya : बाबा विश्वनाथ दरबार की ज्योति अयोध्या के प्रभु श्रीराम दरबार में लायी जाएगी। प्रभु श्रीराम जी के वनवास की स्मृति में बाबा दरबार की यह अखंड ज्योति राममंदिर में 14 वर्षों तक प्रज्वलित रहेगी।
Ayodhya : 22 जनवरी को राम मंदिर की प्रतिष्ठा की धूम तो हर जगह है। उसकी चलते एक और अद्वितीय कृत्य सामने आया है। बाबा विश्वनाथ दरबार की ज्योति अयोध्या के प्रभु श्रीराम दरबार में लायी जाएगी। प्रभु श्रीराम जी के वनवास की स्मृति में बाबा दरबार की यह अखंड ज्योति राममंदिर में 14 वर्षों तक प्रज्वलित रहेगी। यह अखंड ज्योति शनिवार को काशी से लायी जाएगी और शुरू में देशभर के 32 रामपथ क्षेत्र की यात्रा करते हुए रामेश्वर तक पहुंचेगी। इस सफल यात्रा के दौरान, श्रीराम पाठशाला खोलने का भी आयोजन होगा।
तीन फ़ीट की रामज्योति
मुक्तिबोध समिति के अध्यक्ष पशुपतिनाथ ने जानकारी दी कि शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ मंदिर में पूजा - अर्चना के बाद शनिवार को तीन बजे गेट नंबर चार से तीन फीट की रामज्योति शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा को पूरा करने के लिए, रामज्योति को वाहन से अयोध्या ले जाया जाएगा। यह यात्रा 25 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी, और वहां पर रामज्योति की स्थापना की जाएगी। इस तीन फीट लंबी श्रीरामज्योति में 20 लीटर घी भरा जाएगा, जो करीब 45 घंटे तक प्रज्वलित रहेगा। इस योजना के अनुसार, मंदिर को इस ज्योति के 14 वर्षों तक जलाने के लिए सम्पूर्ण खर्च समिति के द्वारा दिया जाएगा। अयोध्या में रामज्योति स्थापित करने के बाद, यह यात्रा चित्रकूट, महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए रामेश्वरम तक जाएगी।
एक दीया राम के नाम
वाधिदेव महादेव के पूज्य प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को काशी में एक अद्भुत तरीके से भी मनाया जाएगा। 22 जनवरी को शाम को पांच बजे, रामलला के समस्त भक्त गंगा घाटों के पास जाकर एक दीया राम के नाम से प्रज्वलित करेंगे। इस आयोजन में आरती समितियों का विशेष सहयोग शामिल होगा। इस मौके पर, हर काशीवासी को गंगा के किनारे दीप जलाने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त होगा। सभी प्रमुख घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन और दीपमाला सजाकर मर्यादापुरुषोत्तम का स्वागत काशी में भी भव्य तरीके से किया जाएगा।
अस्सी घाट से नमो तक होंगे दीप प्रज्जवलित
प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सव में, अस्सी घाट से नमो घाट तक भव्य दीप माला सजेगी। इसी विषय पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उत्सव को जनभागीदारी से ऐतिहासिक बनाना है। शहरवासी उल्लास के साथ गंगा घाटों पर आएं और एक दीया राम के नाम से जलाकर उत्सव को सफल बनाएं।