×

Varanasi News: मनरेगा भुगतान में देरी से आक्रोश, होली से पहले भुगतान नहीं तो अनिश्चितकालीन आंदोलन

Varanasi News: बैठक में 8 महीने से लंबित मनरेगा श्रमिकों और सामग्री आपूर्तिकर्ताओं के भुगतान को लेकर गहरी चिंता जताई गई।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 27 Feb 2025 10:16 PM IST
Anger over delay in MNREGA payment, indefinite agitation if not payment before Holi
X

मनरेगा भुगतान में देरी से आक्रोश, होली से पहले भुगतान नहीं तो अनिश्चितकालीन आंदोलन (Photo- Social Media)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के आठों ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों व पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक रसूलपुर पंचायत भवन में संपन्न हुई। बैठक में 8 महीने से लंबित मनरेगा श्रमिकों और सामग्री आपूर्तिकर्ताओं के भुगतान को लेकर गहरी चिंता जताई गई। श्रमिक काम करने के बावजूद मजदूरी न मिलने से परेशान हैं और लगातार ग्राम प्रधानों से जवाब मांग रहे हैं।

होली से पहले भुगतान नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना

बैठक में जिला ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि होली से पहले मनरेगा श्रमिकों और आपूर्तिकर्ताओं का भुगतान नहीं हुआ तो बाध्य होकर जिले में मनरेगा कार्य पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी ग्राम प्रधान और श्रमिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे।

उपस्थित प्रधान साथी जिलाअध्यक्ष राकेश कुमार सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेश सिंह जिला महामंत्री मधुबन यादव ब्लॉक अध्यक्ष रामसुरत यादव राजू तिवारी महेश सिंह लाल बहादुर पटेल ओमप्रकाश पटेल नितिन सिंह मुकेश पटेल विनोद पांडे जिला परिषद उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह बेचू चौहान जिला उपाध्यक्ष चदगी यादव ब्लॉक संरक्षक घनश्याम यादव रसूलपुर प्रधान कैलाश यादव संजय यादव सोनू सिंह गुंजन सिंह शशि प्रताप सिंह गगन सिंह रामाश्रय मौर्य तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पहले भुगतान फिर होली

वाराणसी जिले के 694 ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक श्रमिकों को उनकी मेहनत की मजदूरी नहीं मिलेगी तब तक न ग्राम प्रधान और न ही श्रमिक होली मनाएंगे। पहले भुगतान फिर होली अन्यथा अनिश्चितकालीन आंदोलन।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story