×

Varanasi News: बसपा नेताओं ने कांशीराम को दी श्रद्धांजलि, 2027 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा

Varanasi News: बहुजन समाज पार्टी वाराणसी मंडल के तत्वाधान में मान्यवर कांशीराम जी की जयंती हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 15 March 2025 9:17 PM IST
Varanasi News
X

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी में बहुजन समाज पार्टी वाराणासी मंडल के तत्वावधान में 15 मार्च को मान्यवर काशीराम जी की जयन्ती एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन खाटू श्याम जी उपवन सारनाथ वाराणसी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश चंद्रा पूर्व एमएलसी एव मुख्य मंडल प्रभारी वाराणसी एव आजमगढ़ मण्डल रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचन्द्र गौतम मुख्य मंडल प्रभारी रहे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मान्यवर काशीराम जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालने का काम किया तथा उन्होंने बताया की हम बहुजन समाज के लोग 2027 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर काशीराम जी के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कार्य करेंगे।

वही पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि कुमार एडवोकेट ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हम लोग काशीराम जी की जयंती मना रहे हैं और जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए बहुत ऐसे सारे काम किए हैं जिनको भूलाया नहीं जा सकता है आज उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर हमारी पार्टी चल रही है और रह गई बात चुनाव की 2027 के चुनाव के लिए बहन मायावती काफी मेहनत कर रही है मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार 2027 के चुनाव में हमारी पार्टी मजबूती से उतरेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

उक्त कार्यक्रम में विनोद व बागड़ी डा0 विनोद कुमार मुख्य मंडल प्रभारी अमरजीत गौतम शिवबोध राम वीरेन्द्र चौहान अवनीश कुमार सतेन्द्र मौर्या विकाश आजाद रघुनाथ चौधरी बुझारत राजभर रविकुमार एडवोकेट जिलाध्यक्ष संग्राम भारती अजय भारती घनश्याम प्रधान सुरेन्द्र प्रधान रमेश चन्द्र शास्त्री अनिल खरवार रामफेर गौतम दीपचन्द चौधरी मुकेश कुमार एस. जावेद कैलाश विश्वकर्मा सुशील मिश्रा प्रेमचन्द यादव विजेन्द्र सिंह पुनवासी पाल अनिल कुमार गौतम लक्ष्मण राम एडवोकेट मनोज विद्रोही सहित तमाम लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन डॉo विनोद मुख्य मंडल प्रभारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन रवि कुमार एडवोवेट जिलाध्यक्ष वाराणसी ने किया।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story