TRENDING TAGS :
Varanasi News: रिंग रोड पर बाइक सवार युवकों को कार ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों बुरी तरह जख्मी
Varanasi News: एक हुंडई वेन्यू कार जिसका नंबर UP62CE 2333 से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन संख्या UP65BY 5734 का एक्सीडेंट हुआ है। जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए।
रिंग रोड पर बाइक सवार युवक को मारी जोरदार टक्कर, दोनों बुरी तरह जख्मी (Photo- Social Media)
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड हरिहरपुर के पहले लक्ष्य हास्पिटल के सामने कट पर बाइक सवार युवक सड़क पार कर रहा था उसी समय चांदमारी की तरफ से आ रही तेज गति से वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना शिवपुर पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर शिवपुर थाने के उपनिरीक्षक सत्यम तिवारी अपने हमराही सिपाहियो के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल एंबुलेंस के सहारे इलाज के लिए डीडीयू हास्पिटल भेजवाया।
कार ने बाइक में मारी टक्कर
पूछताछ में पता चला कि एक हुंडई वेन्यू कार जिसका नंबर UP62CE 2333 से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन संख्या UP65BY 5734 का एक्सीडेंट हुआ है। बाइक सवार दोनों घायलों में पवन पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी होलापुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष एवं विनोद पटेल पुत्र रामचंद्र पटेल निवासी मनिहारीपुर उम्र करीब 42 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए।
कार चालक मौके से फरार
घायल को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए लक्ष्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जिसके बाद हालात नाजुक होने पर एम्बुलेंस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल स्थानीय लोगों के सहयोग से भेजा गया। कार चालक मौके से फरार है। दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क पर थी। जिन्हें क्रेन की मदद से किनारे लगवाया गया है और बाद में पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
रामनगर पुलिस ने किया गुड वर्क, 12 घंटे के भीतर हत्यारे को किया गिरफ्तार
Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में संपत्ति के लालच में पुत्र ने पिता की हत्या कर दिया था। पुलिस ने हत्या कांड का खुलासा करते हुए घटना में शामिल दो अभियुक्तों को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामनगर राजू सिंह, उप निरीक्षक अमीर बहादुर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा, उप निरीक्षक अंशु पाण्डेय, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्र, हेड कांस्टेबल नवीन कुमार सिंह, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, थाना रामनगर शामिल रहे । गिरफ्तारी में राजकुमार पटेल, साहूपूरी थाना अलीनगर चंदौली व मयंक पटेल, निवासी सुसुवाही थाना चितईपुर वाराणसी भी शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी काशी द्वारा 25000 रुपये नगद पुरस्कृत किया गया है।