TRENDING TAGS :
Varanasi News: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रूसी बसंतोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Shravasti News: वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग ने शुक्रवार को रूसी बसंतोत्सव के अवसर पर एक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।
children presented colourful cultural programme on Annual function (Photo: Social Media)
Varanasi News: वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंग्रेजी और विदेशी भाषा विभाग ने शुक्रवार को रूसी बसंतोत्सव के अवसर पर एक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने भारत और रूस के मजबूत रिश्तों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज़ादी के बाद से रूस ने हमेशा भारत का एक सच्चा मित्र बनकर साथ दिया है, चाहे वह शिक्षा, रक्षा, विज्ञान, कला या तकनीकी क्षेत्र हो। दोनों देशों के सांस्कृतिक मूल्यों में भी समानता है और दोनों एक-दूसरे के सांस्कृतिक विनिमय को बढ़ावा देते हैं।
विभिन्न पहलुओं पर छात्रों को अवगत कराया गया
मुख्य अतिथि, रूस की प्रसिद्ध कलाकार ओल्गा लेवचेन्को ने रूस की सांस्कृतिक धरोहर पर चर्चा की और भारतीय संस्कृति के संदर्भ में तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि अनार ऐसाएव ने भारतीय छात्रों के लिए रूस द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्तियों की जानकारी दी, जबकि यूरी यूरेविच ने रूसी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों को अवगत कराया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने रूसी और भारतीय गीतों एवं कविताओं का पाठ किया, साथ ही कुछ रूसी खेलों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को रूसी वसंत उत्सव का प्रमुख व्यंजन, गोल्डन पैन केक, भी वितरित किया गया।
र ये रहें मौजूद
कार्यक्रम का स्वागत विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवरत्न सिंह और कार्यक्रम संयोजिका डॉ. नीरज धनकड़ ने किया। संचालन डॉ. किरन सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरती विश्वकर्मा ने दिया। इस अवसर पर डॉ. रीना चटर्जी, डॉ. नीरज सोनकर, प्रो. नंदिनी सिंह, प्रो. अंकिता गुप्ता, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. अंबरीश राय, डॉ. सतीश कुशवाहा, डॉ. ध्यानेंद्र मिश्रा, डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार गौतम, डॉ. आनंद शंकर चौधरी, डॉ. अर्पित चौरसिया, डॉ. सत्यजीत डे, और डॉ. संतोष गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का हुआ कार्यक्रम
अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के बुलानाला परिसर में दिनांक 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में युवाओं का नेतृत्व विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ बद्री विशाल पांडे ने सभी का स्वागत किया। डॉ आभा श्रीवास्तव ने कहा कि भारत की प्रगति और आत्मनिर्भरता विज्ञान और नवाचार पर निर्भर है। हम सभी को मिल कर युवाओं को प्रोत्साहित करना होगा ताकि वे वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक नेतृत्व कर सकें।
डॉ. अनिल शास्त्री ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति पर भी परिचर्चा की जिससे छात्राओं को नवीनतम शोध एवं आविष्कारों की जानकारी मिली। डॉ वंदना पांडे ने कहा कि हमारा लक्ष्य युवाओं को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सक्षम बनाना है। जिससे वे न केवल अपने करियर में सफलता प्राप्त करें बल्कि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान दें। डॉ विभा अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस उत्सव ने छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ साथ उन्हें विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।