Varanasi News: वाराणसी को योगी सरकार की बड़ी सौगात, अब भव्य दिखेगा सारंगनाथ मंदिर

Varanasi News: योगी सरकार मंदिर प्रांगण और आसपास सुविधाओं का विकास करने जा रही है, जिससे सारंगनाथ मंदिर में आने वाले शिव भक्तों को सुविधा व स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।

Purushottam Singh
Published on: 3 Oct 2023 2:58 PM GMT
CM Yogi Adityanath government will develop Sarangnath temple
X

CM Yogi Adityanath government will develop Sarangnath temple

Varanasi News: सारनाथ में सारंगनाथ मंदिर की पौराणिक व धार्मिक पहचान है। इस मंदिर में भगवान महादेव व उनके साले सारंगनाथ एक ही अरघे में विराजमान हैं। इस कारण मंदिर की विशेष धार्मिक मान्यता है। योगी सरकार मंदिर प्रांगण और आसपास सुविधाओं का विकास करने जा रही है, जिससे सारंगनाथ मंदिर में आने वाले शिव भक्तों को सुविधा व स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। सर्वविदित है कि सारनाथ को दुनिया में प्रमुख बौद्ध धर्म स्थली के रूप से जाना जाता है।

आसपास के क्षेत्रों का कायाकल्प करने जा रही योगी सरकार

योगी सरकार धार्मिक आस्था की मान्यता वाले सारंगनाथ मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्र का कायाकल्प करने जा रही है। यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेश सिंह ने बताया कि सारंगनाथ मंदिर और तालाब के पास पर्यटकों के सुविधा के लिए गेट, ड्रिंकिंग वाटर किसॉक, बेंच, डस्टबिन, पार्किंग, यात्रियों के लिए शेड, शौचालय, पाथवे, लाइटिंग, रैंप आदि को व्यवस्थित और विकसित किया जाएगा। प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 37488 स्क्वायर फिट में 343.5 लाख से विकास कार्य होना है। इसके लिए शासन से प्रस्ताव पास हो चुका है। तकनीकी स्वीकृति के लिए जल्द ही प्रस्ताव भेजा जाएगा।

एक ही अरघे में विराजमान हैं बाबा भोलेनाथ व सारंगनाथ

काशी के सारनाथ स्थित सारंगनाथ मंदिर ऐसा अनोखा मंदिर है, जहां एक ही अरघे में दो शिवलिंग हैं। लोगों की मान्यता है कि बाबा पूरे सावन महीने में माता पार्वती के साथ यहां विश्राम करने आते हैं। सारंगनाथ मंदिर में हर दिन बड़ी संख्या में शिव भक्त आते हैं। शिव रात्रि में यहाँ शिव भक्तों की उमड़ती आस्था और यहाँ लगने वाले मेले में श्रद्धालु बहुत दूर-दूर से आते है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story