×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM Yogi Varanasi Visit: सीएम योगी का वाराणसी दौरा, पीएम मोदी के आगम की तैयारियों का लिया जायजा

CM Yogi Varanasi Visit: सभी कार्यक्रम स्थलों के स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में बैठक कर जिले में हो रहे विकास कार्यों और कानून व्यस्था की समीक्षा करेंगे।

Anant kumar shukla
Published on: 18 Sept 2023 7:13 PM IST (Updated on: 18 Sept 2023 9:39 PM IST)
CM Yogi Varanasi Visit
X

CM Yogi Varanasi Visit

CM Yogi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी वाराणसी आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी के दृष्टिगत सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी का दौरा कर अब तक की तैयारी की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा एवं गंजारी में बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सभी तैयारियां सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर वहां पर शिक्षारत् बच्चों से उनके व उनके परिजनों के संबंध में पूछताछ करते हुए स्कूल में दिये जा रहे शिक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के रहने, खाने-पीने एवं शिक्षा आदि व्यवस्था के संबंध में बच्चों से विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों से स्कूल में रहने के दौरान घर एवं परिजनों की याद आने की भी जानकारी की तथा बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं सिर पर हाथ रखकर जीवन में तरक्की किए जाने हेतु आशीष भी दिए। मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने क्लास रूम में बच्चों से बातचीत करते हुए उनके पठन-पाठन के बाबत जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्लास रूम में लगे डिजिटल साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों के बाबत भी बच्चों से पूछताछ कर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। कक्षा में निरीक्षण के दौरान साइन बोर्ड पर मुख्यमंत्री एक अध्यापक की भूमिका में नजर आ रहे थे। उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी व विद्यालय की डिजाइन का डेमो को भी देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण का भी संदेश दिया। अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


बताते चलें कि वाराणसी में अटल आवसीय विद्यालय के तहत 80 विद्यार्थियों का एडमिशन कर लिया गया है। अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत गरीब मजदूरों के 6 से 14 साल की उम्र के बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल और माध्यमिक स्कूल की गुणवत्तापरक शिक्षा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई है। स्कूल में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों में 40 छात्र और 40 छात्राएं हैं। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क होगी।


सरकार की तरफ से बच्चों को खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। स्कूल ड्रेस, पढ़ाई के लिए किताबें एवं सामग्री आदि से संबंधित सभी प्रकार के खर्चे का वहन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा। गौरतलब हैं कि गरीब निर्माण श्रमिक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई है। जिनमें बच्चों को निः शुल्क आवास, वस्त्र, भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल की तरह कार्य करेगा, जहां बच्चों को कैंपस में ही रहना होगा।


निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु', विधायक रोहनिया सुनील पटेल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित श्रम विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थल पर पहुंचकर, यहां पर प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल तक आने जाने के रास्ते को दुरुस्त कराए जाने के साथ ही साथ कार्यक्रम की सभी तैयारी समय से पूर्ण कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल पर आने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों कोलते व उन्हें वापस गंतव्य तक पहुंच जाने आदि की व्यवस्था की भी उन्होंने जानकारी ली। भीषण गर्मी के दृष्टिगत जनसभा स्थल पर हवा, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाने के साथ ही साथ सुरक्षा के भी मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित कराए जाने हेतु उन्होंने निर्देशित किया। इस दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री को अब तक की तैयारी एवं अन्य होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

सीएम योगी काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय सभागार में आयोजित हो रही काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए बच्चों के कार्यक्रमों को देखा तथा उनको सर्टिफिकेट का वितरण भी किया। कार्यक्रम के दौरान स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।


इस अवसर परउत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र 'दयालु' सहित कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


पीएम देंगे एक हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर होंगे। इस दौरे पर पीएम वाराणसी को करीब एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का सौगात देंगे। इस योजना में अटल आवासीय विद्यालय और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी शामिल है। पीएम के वाराणसी दौरे से पहले तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी वाराणसी दौरे पर हैं।

प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी में करीब साढ़े पांच घंटे रहेंगे। पीएम मोदी अपने विशेष विमान से दोपहल करीब 12 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे। जबकि शाम साढ़े पांच बजे चले जाएंगे। पीएम के आगमन के लिए सभी कार्यक्रम फीक्स हैं। वाराणसी में पीएम मोदी दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। दूसरा कार्यक्रम- सांसद सास्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के साथ संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम कन्वेंशन सेन्टर में आयोजित किया जाएगा।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story