×

CM Yogi पहुंचे वाराणसी, काशी तमिल संगमम का किया उद्घाटन

CM Yogi Varanasi Visit: वाराणसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री क्रूज के जरिए बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचे और विधिवत पूजा आराधना की। काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का शुभारंभ करेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Feb 2025 3:59 PM IST (Updated on: 15 Feb 2025 5:17 PM IST)
varanasi news
X

varanasi news

CM Yogi Varanasi Visit: उत्तर प्रदेष के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री क्रूज के जरिए बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचे और विधिवत पूजा आराधना की। काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने नमो घाट पर काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण का शुभारंभ किया। वाराणसी आगमन के दौरान सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से वाराणसी में श्रद्धालुओं की भीड़ का हवाई निरीक्षण भी किया।

काशी तमिल संगमम के तीसरे संस्करण के शुभारंभ अवसर पर जनसभा को संबोधित करने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इसके बाद उन्होंने वणक्कम कहकर काशी से सभी मेहमानों का अभिवादन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा प्राचीन धर्म सनातन है। हिंदू सनानत धर्म सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का हुनर सिखाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं जिनके नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर लगातार तीसरी बार काशी तमिल संगमम का शुभारंभ हो रहा है। यह हमारे लिए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने के महायज्ञ का एक भाग है। काशी तमिल संगमम का आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस समय विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ प्रयागराज में हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में इन दिनों महाकुंभ के श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह पहुंच रहा है। महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। जिससे जनपद में भयंकर जाम की स्थिति बनी हुई है। जनपद में पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जब श्रीकाशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, माता विशालाक्षी और बाबा कालभैरव मंदिर में श्रद्धालुओं के देव के दर्शन की कतारें एकाकार हो रही हैं। वाराणसी में अभी कुछ दिनों तक यह सिलसिला थमने वाला नहीं है। माना जा रहा है रंगभरी एकादशी तक श्रद्धालुओं की अटूट कतार दिखने की उम्मीद है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story