×

Varanasi News: जिले में पूरे अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

Varanasi News: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 22 March 2025 9:45 PM IST
Special Communicable Disease Control Campaign to continue in the district till April
X

जिले में पूरे अप्रैल तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (Photo- Social Media)

Varanasi News: वाराणसी जिले में संचारी रोगों जैसे-डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण और कार्यवाही के लिए एक से 30 अप्रैल तक व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से डेंगू, मलेरिया, टीवी, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए यह अभियान पूरे अप्रैल माह तक संचालित किया जाएगा। समस्त विभागों के सामंजस्य से ही इस अभियान को शत प्रतिशत सफलता मिल सकती है।

साफ सफाई का रखें ध्यान

डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त सहयोगी विभागों को ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय से साफ सफाई का कार्य, लार्वी साइडल स्प्रे,फागिंग, खराब इंडिया मार्क- 2 हैंड पंप की मरम्मत एवं उथले हैंड पंपों के चिन्हीकरण, नालियों एवं तालाबों की साफ सफाई एवं मार्गों के खरपतवार, झाड़ियों की कटाई- छटाई का कार्य कराया जाए। हाई रिस्क वाले गांव व क्षेत्र की विशेष निगरानी किया जाए जिससे वेक्टर घनत्व नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोल्ड फागिंग का कार्य शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराया जाए।

उन्होंने हीट वेब के प्रबंधन हेतु आवश्यक गतिविधियां अपनाने, भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर आम जनमानस हेतु शीतल एवं शुद्ध जल की व्यवस्था करने, गर्मी से बचाव हेतु शेल्टर्स की व्यवस्था करने, व्यस्त स्थान पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले रखने, हिट वेट से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा विद्यालयों में हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का विद्यार्थियों में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस अभियान में संचारी रोग जैसे डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार आदि के साथ ही टीवी, कुष्ठ, कालाजार एवं फाइलेरिया के लक्षण युक्त मरीजों को भी चिन्हित करने पर जोर रहेगा।

10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान

अभियान के अंतर्गत ही 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का आभा आईडी बनाने, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी।

इस बैठक में एसीएमओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, डीपीआरओ, डी पीओ, जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय समेत समस्त खंड विकास अधिकारी,डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, यूनिसेफ से डॉक्टर शाहिद, अन्य विभागों के मुख्य अधिकारी व सहकर्मी एवं अन्य सरकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। इन संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं-- जल जमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां।हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार। हम सब ने ठाना है, संचारी रोग मिटाना है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story