×

Varanasi News: भाकपा का धरना-प्रदर्शन, बढ़ते अपराधों और सराकरी नीतियों को लेकर जताया विरोध

Varanasi News: भाकपा (माले) द्वारा आज वाराणसी में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी दिशा-निर्देशों के बावजूद जिले में बढ़ते अपराध जैसे हत्या, बलात्कार और अपहरण पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Feb 2025 10:45 PM IST
Varanasi News: भाकपा  का धरना-प्रदर्शन, बढ़ते अपराधों और सराकरी नीतियों को लेकर जताया विरोध
X

Varanasi News: भाकपा (माले) द्वारा आज वाराणसी में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी दिशा-निर्देशों के बावजूद जिले में बढ़ते अपराध जैसे हत्या, बलात्कार और अपहरण पर प्रभावी अंकुश नहीं लग पा रहा है। धरने में प्रदर्शनकारियों ने स्नेहा सिंह कुशवाहा की संदिग्ध मौत की जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही 2024 से लापता 11वीं की नाबालिग छात्रा का पता लगाकर उसे उसके परिवार को सौंपने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की गई।

क्या है पार्टी की मांग

प्रदर्शनकारियों ने पिसौर वार्ड के दानियालपुर में बंजर भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास का भी विरोध किया तथा 1976 से लगी रोक को हटाने तथा पट्टे की भूमि पर स्वैच्छिक खेती की अनुमति देने की मांग की। पार्टी ने यह भी मांग की कि दानियालपुर सहित अन्य आदिवासी बस्तियों की भूमि को आबादी घोषित किया जाए तथा इन बस्तियों में शिक्षा के लिए सरकारी इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज खोले जाएं, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके अतिरिक्त, पिसौर वार्ड में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली और पानी की तत्काल आपूर्ति करने की मांग की गई। धरने में बिजली के निजीकरण पर रोक लगाने और फर्जी बिलों को निरस्त करने की भी अपील की गई।

मोदी सरकार में लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही

विरोध प्रदर्शन में प्रमुख वक्ताओं में कामरेड मिठाई लाल (राज्य कमेटी सदस्य), कामरेड डी सिंह, विप्लव काम धनपत पाल, भोलानाथ भौर्य, कामरेड ललित मौर्य, काध लाल चंद बनवासी, कामरेड अशोक बनपती, कल उषा, कामरेड सुदामा व अन्य पार्टी नेता शामिल थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योगी सरकार व मोदी सरकार में लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं तथा पुलिस-प्रशासन सत्ता के दबाव में पंगु हो गया है। उन्होंने कहा कि आईआईटी बीएचयू में हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में भाजपा समर्थित अपराधियों को बचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story