×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Election 2024 : नामांकन से पहले पीएम मोदी का गंगा शो

Election 2024 : नामांकन से पहले पीएम मोदी का काशी में अघोषित गंगा शो होगा। इस बार मां गंगा को नमन कर पीएम मोदी नामांकन करेंगे। पीएम मोदी इस बनारस से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन करने जाएंगे तो यह पल भावुक करने वाला होगा।

Rishu Pathak
Written By Rishu Pathak
Published on: 13 May 2024 9:37 PM IST
Election 2024 : नामांकन से पहले पीएम मोदी का गंगा शो
X

Election 2024 : नामांकन से पहले पीएम मोदी का काशी में अघोषित गंगा शो होगा। इस बार मां गंगा को नमन कर पीएम मोदी नामांकन करेंगे। पीएम मोदी इस बनारस से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन करने जाएंगे तो यह पल भावुक करने वाला होगा। जन्मदात्री मां की स्मृतियां होंगी, जिनके चरण स्पर्श कर वह हर बार नामांकन करने जाते रहे हैं। इस बार वह उन यादों के साथ गंगा स्नान करेंगे और उनका आशीर्वाद लेकर पर्चा दाखिल करने जाएंगे।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले सुबह अस्सी घाट पर गंगा स्नान करने के साथ ध्यान भी लगाएंगे। अस्सी घाट पर गंगा स्नान के बाद पीएम नमो घाट पर जा सकते हैं। वह कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जा सकते हैं। प्रोटोकॉल के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में अलग-अलग राज्यों के दर्जन भर मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इसके अलावा कल 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री सहित 36 वीआईपी का आगमन निर्धारित है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीएम मोदी के नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।

.....और फिर मां गंगा तो हैं ही

हाल ही में टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली बार से अब तक जितने भी नामांकन किया, मां के पैर छूकर जाता रहा। यह मेरी जिंदगी का पहला चुनाव है, जब मैं मां का पैर छुए बिना जाऊंगा। लेकिन मन में भाव भी आता है कि 140 करोड़ देशवासियों की करोड़ों माताएं हैं, उन्होंने जिस प्रकार से मुझे प्यार दिया है, आशीर्वाद दिया है, उनका स्मरण करके जाऊंगा और फिर मां गंगा तो हैं ही। कमी तो है, लेकिन देख रहा हूं कि करोड़ों माताएं भावनात्मक रूप से मुझे हमेशा शक्ति देती है।

मुझे मां गंगा ने बुलाया

पीएम मोदी 2014 में काशी से पहली बार नामांकन करने आए तो मीडिया से बातचीत में उनके मन के भाव शब्द थे, न मुझे किसी ने भेजा है, न मैं यहां आया हूं, मुझे तो गंगा मां ने बुलाया है। एक बालक जैसे, मां की गोद में आता है, वैसी मैं अनुभूति कर रहा हूं। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में 2014 के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा था कि आज 10 साल बाद भावुकता से कह सकता हूं कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है। 10 साल बीत गए हैं, काशी से इतना नाता जुड़ गया है कि अब काशी के लिए मेरी काशी ही शब्द आता है। मां - बेटे जैसा रिश्ता है काशी के साथ।

इस तिथि पर करेंगे नामांकन

अब तीसरी बार मोदी 14 मई को वैशाख शुक्ल की सप्तमी तिथि में नामांकन करेंगे। पंडित राकेश तिवारी के अनुसार, शास्त्रीय मानता है कि इस स्थिति में ही स्वर्ग लोक में मां गंगा की उत्पत्ति हुई और वह भगवान शिव की जटाओं में आई। तिथि विशेष पर नक्षत्र राज्य पुष्य, स्वार्थ सिद्धि योग व रवि योग का अद्भुत सहयोग भी है।

बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से दिली नाता

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से दिली नाता है। उनकी बात व्यवहार में यह दिख भी जाता है। इस बार जब वह बनारस से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन करने जाएंगे तो यह भावुक करने वाला होगा।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story