×

Varanasi Election Seat Survey Wiki: वाराणसी जिला की सर्वे रिपोर्ट

Varanasi Election Seat Survey Wiki in Hindi: वाराणसी जिला ब्राहम्ण, मुस्लिम, कुर्मी, राजपूत, यादव, कुशवाहा, चमार, भूमिहार, वैश्य, राजभर एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.

Network
Newstrack Network
Published on: 29 Oct 2024 3:58 PM IST
Varanasi Election Seat Survey Wiki in Hindi
X

Varanasi Election Seat Survey Wiki in Hindi

Varanasi Election Seat Survey Wiki in Hindi: वाराणसी जिला के अंतर्गत आठ विधानसभा- पिंडरा, अजगरा (सु.), शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट एवं सेवापुरी आता हैं. वाराणसी जिला की पांच विधानसभा- रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट एवं सेवापुरी- वाराणसी लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. वाराणसी जिला की दो विधानसभा- अजगरा (सु.) एवं शिवपुर- चंदौली लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. वाराणसी जिला की एक विधानसभा- पिंडरा- मछलीशहर (सु.) लोकसभा के अंतर्गत आता हैं. वाराणसी जिला ब्राहम्ण, मुस्लिम, कुर्मी, राजपूत, यादव, कुशवाहा, चमार, भूमिहार, वैश्य, राजभर एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.

384 – पिंडरा विधानसभा

पिंडरा विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में पिंडरा विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अवधेश सिंह ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के बी.पी. सरोज जी ने बढ़त ली थी.




पिंडरा विधानसभा का जातिगत विवरण



385- अजगरा (सु.) विधानसभा

अजगरा (सु.) विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में अजगरा (सु.) विधानसभा में एसबीएसपी के उम्मीदवार कैलाश नाथ सोनकर ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. महेंद्र नारायण ने बढ़त ली थी.




अजगरा (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण




386 – शिवपुर विधानसभा

शिवपुर विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में शिवपुर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार अनिल राजभर ने जीत दर्ज की और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बढ़त ली थी.


शिवपुर विधानसभा का जातिगत विवरण




387– रोहनिया विधानसभा

रोहनीय विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में रोहनिया विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार सुरेन्द्र नारायण सिंह ने जीत दर्ज की एवं और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़त ली थी.




रोहनिया विधानसभा का जातिगत विवरण


388 - वाराणसी उत्तरी विधानसभा

2017 के चुनाव में वाराणसी उत्तरी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार रवीद्र जयसवाल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़त ली थी. वाराणसी उत्तरी विधानसभा में 1989, 1991, 2012 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की हैं.




वाराणसी उत्तरी विधानसभा का जातिगत विवरण


389– वाराणसी दक्षिण विधानसभा

वाराणसी दक्षिण विधानसभा में भाजपा 1989 से लगातार जीतते आ रहा हैं और इस विधानसभा में भाजपा का प्रभाव मजबूत हैं. 2017 के चुनाव में वाराणसी दक्षिण विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. नीलकंठ तिवारी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़त ली थी.


वाराणसी दक्षिण विधानसभा का जातिगत विवरण




390 - वाराणसी कैंट विधानसभा

भाजपा इस विधानसभा में 1991 से लगातार जीतते आ रहा हैं. 2017 के चुनाव में वाराणसी कैंट विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार सौरभ श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़त ली थी.


वाराणसी कैंट विधानसभा का जातिगत विवरण


391- सेवापुरी विधानसभा

सेवापुरी विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2012 के चुनाव में सेवापुरी विधानसभा से भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के उम्मीदवार नील रत्न सिंह पटेल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बढ़त ली थी.




सेवापुरी विधानसभा का जातिगत विवरण






Admin 2

Admin 2

Next Story