Varanasi News: जिला जेल में फर्जी रिहाई प्रकरण, जेल अधीक्षक उमेश सिंह निलंबित

Varanasi News: वाराणसी जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी की अवैध रिहाई के गंभीर प्रकरण में उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक उमेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 8 April 2025 9:12 PM IST
Varanasi News: जिला जेल में फर्जी रिहाई प्रकरण, जेल अधीक्षक उमेश सिंह निलंबित
X

Varanasi News: वाराणसी जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी की अवैध रिहाई के गंभीर प्रकरण में उत्तर प्रदेश कारागार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक उमेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक, कारागार (वाराणसी परिक्षेत्र) द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया गया, जिसमें अधीक्षक पर गंभीर लापरवाही और विभागीय आदेशों की अनदेखी के आरोप प्रमाणित पाए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विचाराधीन कैदी सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी की रिहाई में नियमानुसार आवश्यक दस्तावेज़ों की उचित जांच नहीं की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अधीक्षक ने जेल मैनुअल एवं प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों पर अपेक्षित नियंत्रण नहीं रखा। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही मानते हुए त्वरित अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की।

सूत्रों के अनुसार, शासन द्वारा स्पष्ट संदेश दिया गया है कि जेल प्रशासन में किसी भी प्रकार की ढिलाई या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबन के पश्चात उमेश सिंह को लखनऊ स्थित कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।

महानिदेशक, कारागार को निर्देशित किया गया है कि मामले की विस्तृत जांच कर शीघ्र आरोप पत्र प्रस्तुत करें, ताकि दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। यह कदम शासन की पारदर्शी, जवाबदेह और अनुशासित जेल व्यवस्था की प्राथमिकता को रेखांकित करता है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story