×

Varanasi News:महाशिवरात्रि पर काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, अखाड़ों ने किया जलाभिषेक

Varanasi News: काशी विश्वनाथ में आज महाशिवरात्रि के दिन दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 26 Feb 2025 9:27 AM IST
Banaras News
X

Banaras News

Varanasi News: वाराणसी में महाशिवरात्रि काफी धूमधाम से मनाई जाती है। बुधवार सुबह से ही शहर से लेकर गांव तक के मंदिरों में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजन-अर्चन कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम परिसर "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंज रहा है। इस पावन अवसर पर सात अखाड़ों के संतों और नागा सन्यासियों ने बाबा विश्वनाथ का विशेष जलाभिषेक किया।

अखाड़ों का भव्य जलाभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी में विभिन्न अखाड़ों के संतों और नागा सन्यासियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। सुबह से ही सभी अखाड़ों की पेशवाई निकली, जिसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी, जिससे पूरे इलाके में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बन गया।

काशी विश्वनाथ धाम का दिव्य श्रृंगार

इस विशेष अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर परिसर में विशेष रोशनी की गई है, जिससे पूरी काशी भक्तिमय वातावरण में रंगी हुई नजर आ रही है। भक्तों की भारी भीड़ के कारण मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी है। मंगलवार रात से ही भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं, और आज सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

भारी भीड़ के चलते बदली गई व्यवस्थाएं

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने कई अहम बदलाव किए हैं:

चारों गेट खुले – भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर के चारों गेट खोल दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन करने का अवसर मिल सके।

विशेष सुरक्षा व्यवस्था – पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

लाइन में दर्शन की व्यवस्था – भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की गई है, जिससे लोग सुव्यवस्थित ढंग से मंदिर में प्रवेश कर सकें।

स्वास्थ्य सुविधाएं – भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर और आसपास स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया गया है। कई मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मदद मिल सके।

काशी में चारों तरफ भक्तों की भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर न सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर, बल्कि शहर के सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। काल भैरव मंदिर, मार्कंडेय महादेव मंदिर, केदारनाथ मंदिर, महमूरगंज के शिव मंदिर समेत काशी के हर छोटे-बड़े मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं।




Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story