×

Varanasi Murder: वाराणसी में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, युवक ने पत्नी समेत तीन बच्चों को मारी गोली

Varanasi News: बताया जा रहा है कि देर रात पति ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी।

Network
Report Network
Published on: 5 Nov 2024 2:00 PM IST (Updated on: 5 Nov 2024 2:09 PM IST)
Varanasi Murder News
X

Varanasi Murder News (Pic: Social Media)

Varanasi Murder News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पति ने देर रात पत्नी समेत तीन बच्चों की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी चार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। साथ ही घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब तक आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।

दो बेटे, एक बेटी और पत्नी को मारी गोली

पति ने पत्नी, दो बेटे और एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी राजेंद्र गुप्ता मौके से फरार है। घटना भेलूपुर थाना के भदैनी क्षेत्र की है। वारदात सोमवार देर रात की है। राजेंद्र गुप्ता हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मंगलवार दोपहर हत्या की जानकारी किराएदारों को हुई। तब पुलिस को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक इससे पहले गार्ड और पिता की हत्या कर चुका है। देर रात राजेंद्र ने पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) को गोली मारी। राजेंद्र के मकान में करीब 20 किराएदार रहते हैं। लेकिन, किसी को इसकी भनक तक न लगी।

पत्नी को मानता था तरक्की में बाधा

घटना के बाद यह जानकारी भी सामने आ रही है कि आरोपी राजेंद्र का रोज अपनी पत्नी के साथ झगड़ा होता था। बताया जा रहा है कि उसे किसी तांत्रिक ने बताया था कि पत्नी की वजह से उसकी तरक्की नहीं हो रही है। पत्नी ही उसके रास्ते में बाधा बन रही है। वह चाहता था कि उसकी पत्नी दूसरी शादी कर ले इसीलिए वह झगड़ा भी करता था। पूरा परिवार किराए के मकान में रहता था। बाकी परिवार अलग घर में रहते हैं। फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story