×

Sundar Bhati: कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी, अतीक-अशरफ हत्याकांड में सामने आया था नाम

Sundar Bhati: कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी बीते चार साल से सोनभद्र की जिला जेल में बंद था। उस पर हत्या, रंगदारी और लूट समेत 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Oct 2024 3:09 PM IST (Updated on: 26 Oct 2024 4:33 PM IST)
gangster sundar bhati
X

गैंगस्टर सुंदर भाटी को मिली बेल (न्यूजट्रैक)

Sundar Bhati: लंबे समय से सोनभद्र की जिला जेल में बंद गैंगस्टर सुंदर भाटी को आखिरकार हाईकोर्ट ने राहत दे दी है। हाईकोर्ट ने सुंदर भाटी का जमानत दे दिया है। जमानत मिलने के बाद गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा हो गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन पहले ही गैंगस्टर की रिहाई हो चुकी है और वह दिल्ली भी पहुंच गया है। सुंदर भाटी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में काफी आतंक है। उसके जेल से बाहर आने के बाद जरायम की दुनिया में हलचल फिर बढ़ गयी है।

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी बीते चार साल से सोनभद्र की जिला जेल में बंद था। उस पर हत्या, रंगदारी और लूट समेत 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हैं। गैंगस्टर सुंदर भाटी को समाजवादी पार्टी के नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है।

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सुंदर भाटी का नाम सामने आया था। कहा जाता है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूट सुंदर भाटी के संपर्क में थे और हत्याकांड को अंजाम देने में इस्तेमाल की गयी जिगाना पिस्टल भाटी गैंग ने ही उन तक पहुंचायी थी। गैंगस्टर सुंदर भाटी के लॉरेंस बिष्नोई गैंग के साथ संपर्क होने की भी चर्चा है।

कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी

गैंगस्टर सुंदर भाटी को दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में आतंक का पर्याय माना जाता है। उसके गिरोह का मुख्य कार्य सुपारी किलिंग, सरिया चोरी, रंगदारी वसूलना और स्क्रैप के ठेके लेने का था। इसके साथ ही सुंदर भाटी के गिरोह का कई हत्याओं से भी कनेक्शन है। गैंगस्टर सुंदर भाटी ग्रेटर नोएडा के घंघौला गांव का रहने वाला है और उसने 30 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। सुंदर भाटी का राजनीतिक गलियारों में भी दखल है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story