Gyanvapi Case: ASI सर्वे टीम ने कोर्ट से मंगा 4 हफ्ते का समय, 5 अक्टूबर को आ सकता है अहम फैसला

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी स्थित व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में देने के वाद में दिए गए स्थानांतरण आवेदन पर जिला जज की अदालत से आज आदेश नहीं आ सका।

Purushottam Singh
Published on: 4 Oct 2023 1:29 PM GMT (Updated on: 4 Oct 2023 1:34 PM GMT)
X

Gyanvapi Case Update

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े हुए आज दो मामलों पर जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई। पहला व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सुपुर्द देने स्थानांतरण के आवेदन पर सुनवाई हुई। दूसरा एएसआई सर्वे को लेकर कोर्ट से चार हफ्ते का और समय की मांग की गई। जिसमें कोर्ट ने दोनों मामलों पर कल यानी 5 अक्टूबर की तारीख नियत की है।

ज्ञानवापी से संबंधित सभी वाद जिला कोर्ट में स्थानांतरित करने की अपील

ज्ञानवापी स्थित व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी की सुपुर्दगी में देने के वाद में दिए गए स्थानांतरण आवेदन पर जिला जज की अदालत से आज आदेश नहीं आ सका। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश के लिए अगली तिथि पांच अक्टूबर की नियत कर दी है। यह वाद शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास की तरफ से सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दाखिल किया गया है। बता दे कि ज्ञानवापी से जुड़े अन्य मामले जिला जज की अदालत में चल रहे है। इस वजह से इस वाद को जिला जज की ही अदालत में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया गया है। इसे लेकर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने आपत्ति दर्ज कराई है कोर्ट ने दोनों पक्षों के दलीले सुन लिया है कल कोर्ट इस पर आदेश दे सकता है वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंद चतुर्वेदी ने बताया की शैलेंद्र कुमार व्यास का परिवार सैकड़ों साल से तहखाने में पूजा पाठ और राग भोग करता रहा है लेकिन 1993 में वैरीकेटिंग के बाद राजनीति कारण से उनके परिवार को बेदखल कर दिया गया जिसको लेकर हम लोगों ने जिला अधिकारी को सुपुर्द करने की मांग की है जिस पर कोर्ट कल आदेश दे सकता है

6 अक्टूबर को पेश की जानी है रिपोर्ट

हाई कोर्ट के आदेश के बाद से ज्ञानवापी परिसर के वजूखाने को छोड़कर अन्य विग्रहों का एएसआई सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे रिपोर्ट छह अक्टूबर तक जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में पेश की जानी है। जिलाधिकारी को साक्ष्य मुहैया कराने है लेकिन सर्वे का काम है जो पूरा नहीं हुआ है इसलिए आज कोर्ट में एएसआई की तरफ से 4 हफ्ते का और समय की मांग की गई है जिस पर कोर्ट कल आदेश करेगा हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नगर चतुर्वेदी ने बताया कि एएसआई सर्वे का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है मलबे को हटाने और बारिश की वजह से काम में रुकावट आ रही है जिसके लिए कोर्ट से चार हफ्ते का और समय मांगा गया है।

व्यासजी के तहखाने पर कब्जे की आशंका

तहखाना को लेकर व्यास जी की तरफ से आशंका जताई गई कि अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी व्यासजी के तहखाने पर कब्जा कर सकती है। इसलिए तहखाने को जिलाधिकारी को सुपुर्द किया जाए। बाद में जिला जज की अदालत से मुकदमे को निचली अदालत से स्थानांतरित कर खुद सुनवाई करने का अनुरोध किया गया जिस पर जिला जज की अदालत में सुनवाई चल रही है वही देखना होगा कि जिला जज की अदालत एएसआई टीम को सर्वे के लिए और समय देती है या नहीं।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story