TRENDING TAGS :
Varanasi News: हार्ट इंडिया कॉन्क्लेव वाराणसी में कल से, देश भर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ करेंगे शिरकत
Varanasi News: काशी में कल यानी शनिवार से अखिल भारतीय हार्ट इंडिया कॉन्क्लेव शुरू हो रहा है। इसमें देश भर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ रविवार को अपना शोध प्रस्तुत करेंगे तथा नवीन जानकारी भी देंगे ।
हार्ट इंडिया कॉन्क्लेव वाराणसी में कल से, देश भर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ करेंगे शिरकत: Photo- Social Media
Varanasi News: उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक नगरी काशी में कल यानी शनिवार से अखिल भारतीय हार्ट इंडिया कॉन्क्लेव शुरू हो रहा है। इसमें देश भर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ रविवार को अपना शोध प्रस्तुत करेंगे तथा नवीन जानकारी भी देंगे ।
शहर में दो दिवसीय यह कार्यक्रम इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन सभागार में हार्ट इण्डिया रिसर्च फ़ाउंडेशन के तहत आयोजित किया गया है। आयोजन सचिव काशी के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार सिंह ने यह जानकारी दी ।
केजीएमयू के प्रोफ़ेसर को किया जायेगा सम्मानित
इस कॉन्क्लेव में केजीएमयू के प्रोफ़ेसर डॉ रीषी सेठी, प्रोफ़ेसर ए सिंह को उनके शोध पर वेस्ट एडिटर, एवं बेस्ट रिसर्च पेपर का अवार्ड भी दिया जायेगा। इसी के साथ समाजिक सेवा -'बेटी नहीं है बोझ आओ बदलें सोच' के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ शिप्रा धर को भी सम्मानित किया जायेगा।
आपको बता दें वाराणसी की डॉ. शिप्रा धर पिछले कई सालों से 'बेटी नहीं है बोझ आओ बदलें सोच' की थीम पर काम कर रही हैं। उनके नर्सिंग होम में अगर किसी दंपति के घर बेटी जन्म लेती है तो वो पूरे अस्पताल में मिठाईयां बंटवाती है और खुशियां मनाती हैं। डॉ. शिप्रा धर अब तक 100 बेटियों के जन्म में फीस नहीं लेकर ये परंपरा बना चुकी हैं। डॉ. शिप्रा के इस काम में उनके पति डॉ. एम के श्रीवास्तव का बी उन्हें बखूबी सहयोग मिलता है।
इसी तरह डॉ. ऋषि सेठी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्डियोलॉजी विभाग में प्रोफेसर हैं। एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. सेठी की ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट, एट्रियल सेप्टल डिफेक्ट (ASD), वेंट्रीकुलर सेप्टल डिफेक्ट (VSD) और OCT, IVUS, IFR और FFR जैसी नई इमेजिंग तकनीकों में गहरी रुचि है। डॉ. सेठी जर्नल हार्ट इंडिया के कार्यकारी संपादक, इंडियन हार्ट जर्नल के सहायक संपादक, एशिया पैसिफिक सोसाइटी ऑफ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी की वैज्ञानिक समिति के सदस्य और टैलेंट हंट परीक्षा 2013 के लिए ACC के विशेषज्ञ परीक्षक पैनल के सदस्य भी हैं।