×

Lok Sabha Election 2024: अजय राय 10 मई को करेंगे नामांकन, निकालेंगे साइकिल यात्रा

Lok Sabha Election 2024: वहीं, बेनियाबाद पार्क में समाजवादी नेता राज नारायण की प्रतिमा पर कार्यकर्ता और नेता माल्यार्पण करने के बाद जिला मुख्यालय तक साइकिल जुलूस निकालेंगे, इसके बाद इंडिया गठबंधन के अजय राय अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

Rishu Pathak
Published on: 29 April 2024 12:22 PM IST (Updated on: 29 April 2024 12:23 PM IST)
Lok Sabha Election 2024
X

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय (Pic: Soical Media)

Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय 10 मई को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले वह साइकिल जुलूस के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन भी करेंगे। इसी दिन परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया का पर्व है। इस दौरान अजय राय के नामांकन जुलूस में धर्म और सियासत का समागम देखने को मिलेगा।

1 मई को इंडिया गठबंधन अपने कार्यालय का करेगा उद्घाटन

वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए इंडिया गठबंधन दो चुनाव कार्यालय का एक मई को उद्घाटन करेगा। एक कार्यालय रोहनिया और सेवा पूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को कवर करने के लिए मंडुआडीह क्षेत्र में खोला जाएगा, जबकि दूसरा कार्यालय शहरी उत्तरी और शहर दक्षिणी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार और टीम के लिए रामकटोरा क्षेत्र में खोला जाएगा। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने अजय राय के नामांकन दाखिल करने और चुनाव प्रचार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

सपा और कांग्रेस के नेता बेनियाबाग पार्क में होंगे इकट्ठा

10 में को सुबह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेता और समर्थक बेनियाबाद के राज नारायण पार्क में इकट्ठा होंगे। वहीं, बेनियाबाद पार्क में समाजवादी नेता राज नारायण की प्रतिमा पर कार्यकर्ता और नेता माल्यार्पण करने के बाद जिला मुख्यालय तक साइकिल जुलूस निकालेंगे, इसके बाद इंडिया गठबंधन के अजय राय अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। आपको बता दें की वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story