×

Varanasi News: काशी विद्यापीठ स्वयंसेविकाओ ने चलाया जागरूकता अभियान

Varanasi News: वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 20 March 2025 9:17 PM IST
Varanasi News: काशी विद्यापीठ स्वयंसेविकाओ ने चलाया जागरूकता अभियान
X

Kashi Vidyapeeth volunteers launched awareness campaign (Photo: Social Media)

Varanasi News: वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें स्वयंसेविकाएं अपनी चयनित मलिन बस्ती पसियाना मिशिरपुरा नई बस्ती में समुदाय की समस्याओं को जानने हेतु डोर टू डोर सर्वे किया एवं खुशहाल भारत पर लोगों को जागरूक किया।

बौद्धिक सत्र में प्रो. भावना वर्मा समाज कार्य विभाग ने महिला के अधिकारों के बारे में अपना उद्बोधन दिया। प्रो. शैला परवीन ने स्वास्थ्य एवं खुशी पर अपने विचार स्वयंसेविकाओं से साझा किया। यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता डॉ. भारती कुरील एवं डॉ. शिल्पी गुप्ता के निर्देशन में किया जा रहा है।

जागरूकता अभियान

भाजपा‌ महिला मोर्चा ने प्रदीप अग्रहरि का किया सम्मान

वाराणसी मे भारतीय जनता पार्टी के गुलाब बाग सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल के नेतृत्व में नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में जब प्रदीप अग्रहरि जी अध्यक्ष थे।

तब भी मैंने उनकी अध्यक्षता में कार्य किया और उनके साथ कार्य करने का एक अच्छा अनुभव मिला। एक बार फिर से महिला मोर्चा आपके कार्यालय में जोश और जज्बे के साथ संगठन में काम करने को अग्रसर है। मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र में फिर से महानगर अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का सौभाग्य आप शक्ति स्वरूपा बहनो के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बड़े भाई प्रदीप अग्रहरि के साथ फिर से अवसर मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है।

ये रहें मौजूद

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने संचालन महामंत्री प्रज्ञा पाण्डेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापित उपाध्यक्ष साधना सिंह ने किया। स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से मंजू सिंह, पूजा दीक्षित, आयुषी श्रीमाली, पूजा, मीरा गुप्ता, प्रीति पुरोहित, नेहा कक्कड़, आरती पाठक, साधना पाण्डेय, सरिका गुप्ता, सोना मौर्या, सीमा यादव, उषा सिंह, रेखा सोनी, शालिनी सिंह, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, अनीशा शाही समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story