×

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम के तीन साल, 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का किया दर्शन

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि भव्य काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 12 Dec 2024 1:34 PM IST
Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम के तीन साल, 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का किया दर्शन
X

Kashi Vishwanath Dham  (photo:social media) 

Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम के शुक्रवार को तीन साल पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर मंदिर में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से शुक्रवार को दो लाख का भक्तों के मंदिर पहुंचने का अनुमान है। इस मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और परिसर में विराजमान 105 विग्रहों की विशेष पूजा की जाए। मंदिर की भी फूलों से भव्य सजावट की तैयारी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा का कहना है कि भव्य काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्ण करने के पूर्व ही धाम में अब तक 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है।

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी से सांसद बनने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य रूप प्रदान करने की रूपरेखा तैयार की गई थी। पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम में देश-दुनिया से आए प्रसिद्ध साधु-संतों और महात्माओं ने हिस्सा लिया था। काशी विश्वनाथ धाम पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है।

पूर्व में मंदिर परिसर मात्र तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हुआ था मगर काशी विश्वनाथ धाम परिसर बनने के बाद अब यह क्षेत्रफल बढ़कर पांच लाख वर्ग फुट हो गया है। ऐसे में भारी भीड़ होने पर भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

पीएम मोदी के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी की लगातार मॉनिटरिंग करते रहते हैं। विश्वनाथ धाम का दर्शन करने के मामले में मुख्यमंत्री योगी पहले ही रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।


तीन साल में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि बाबा के दरबार को नया स्वरूप मिलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के दौरान करीब 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके हैं। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी से यहां के व्यापार में भी 30 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि धाम बनने के बाद पहला वर्ष बीतते-बीतते काशी ने पर्यटकों की संख्या के मामले में गोवा को भी पीछे छोड़ दिया है। अब काशी सर्वाधिक पर्यटकों के आगमन वाली नगरी बन गई है।


विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तीन साल पूरे होने पर सभी आयोजन शुभ मुहूर्त में किए जाएंगे। गुरुवार से 24 घंटे का विशेष रुद्राभिषेक शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति शुक्रवार को होगी। शुक्रवार को परिसर में विराजमान 105 विग्रहों का विशेष पूजन किया जाएगा। 13 दिसंबर को जयादि यज्ञ भी होगा जिसमें 21 वैदिक ब्राह्मण हिस्सा लेंगे उन्होंने बताया कि इस मौके पर सभी वेदों के पाठ का आयोजन भी किया गया है।

उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अभिजीत घोषाल, नीरज और दुर्गा मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके बाद मंदिर की ओर से भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

इस मौके पर शिव बारात समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालने की भी तैयारी है। इस शोभायात्रा की थीम प्रयागराज के महाकुंभ पर आधारित होगी। यह शोभायात्रा मैदागिन से दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क तक निकाली जाएगी। इस मौके पर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।






Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story