×

Varanasi News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्रों को किया गया किट वितरण

Varanasi News: विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि देश के भविष्य को संभालने में हमारे आंगनबाड़ी केंद्रों का बहुत महत्व है। बच्चों को उनके बचपन में जो संस्कार दे दिए जाते हैं वहीं उन्हें हमेशा याद रहते हैं।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 10 March 2025 9:24 PM IST
Kits distributed to Anganwadi centers in the dignified presence of Governor Anandiben Patel
X

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्रों को किया गया किट वितरण (Photo- Social Media)

Varanasi News: वाराणसी में कमिश्नरेट सभागार में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में काशी में किए जा रहे नवाचार, आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण, काशी दिव्यांग सारथी पोर्टल का लांच तथा गेल इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू हस्तांतरण किए गए।

कार्यक्रम में विधायक वाराणसी दक्षिणी डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, सदस्य विधान परिषद द्वय हंसराज विश्वकर्मा व धर्मेंद्र सिंह, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सम्मिलित हुए।

आंगनबाड़ी केंद्रों का बहुत महत्व

इस अवसर पर विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि देश के भविष्य को संभालने में हमारे आंगनबाड़ी केंद्रों का बहुत महत्व है। बच्चों को उनके बचपन में जो संस्कार दे दिए जाते हैं वहीं उन्हें हमेशा याद रहते हैं। विधायक ने आंगनबाड़ी बहनों से निवेदन किया कि बच्चों में राष्ट्रप्रथम का भाव जागृत करें।

समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने में आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका

विधायक ने यह भी कहा कि काशी दिव्यांग सारथी पोर्टल लांच होने से दिव्यांग बंधुओं को अत्यन्त सहूलियत होगी। विधायक ने NSE, गेल इंडिया, SBI और HDFC की सहभागिता के लिए इनका आभार जताते हुए कहा कि आपकी यह पहल समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, आजीविका मिशन की महिलाओं, विभिन्न इंटर कॉलेजों से आए प्राचार्य प्रतिनिधियों एवं कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं की उत्साहजनक उपस्थिति रही।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story