×

Varanasi News: माथुरवेश्य शाखा समाज का भव्य होली मिलन समारोह किया गया आयोजित

Varanasi News: कार्यक्रम में ईश्वर प्रार्थना कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिधि तथा शाखा सभा अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर गणेश वन्दना का आयोजन किया गया।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 15 March 2025 10:49 PM IST
Mathuravesh Branch Society organized a grand Holi Milan function
X

माथुरवेश्य शाखा समाज का भव्य होली मिलन समारोह किया गया आयोजित (Photo- Social Media)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में आज माथुरवेश्य शाखा सभा के द्वारा माथुश्खैश्य समाज का होली मिलन समारोह का आयोजन कन्हैया लाल स्मृति भवन रथयात्रा पर किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता रहे । कार्यक्रम में ईश्वर प्रार्थना कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिधि तथा शाखा सभा अध्यक्ष दिलीप गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर गणेश वन्दना का आयोजन किया गया।

उसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान के रूप में सज्जे कालाकारों द्वारा काला नृत्य कर सभी को फूलों से होली खेलने का आनंद लिया । कुछ विशिष्ट लोगों को होली की मस्ती से भरपूर उपाधि दी गई जिसका सभी-ने खूब आनंद लिया। ठंडई की मस्ती व भगवान संग फूलों की होली में क्या वालक, महिलाये व पुरुष का उत्साह देखने लायक था ।

उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी दिलीप गुप्ता विवेक सोनी अनिल गुप्ता, व शालिनी गुप्ता शाखा सभा पदाधिकार्य दिलीप गुप्ता (अध्यक्ष) अंजय गुप्ता (उपाध्यदन) मयंक सोनी (मंत्री), गौरव गुप्ता (उपमंत्री)

राकेश गुप्ता (कोषाध्यक्ष), उमेश गुप्ता (कोषनिरिक्षक) सन्तोष गुप्ता के, कार्य समिति सदस्य माथुरवैश्य महिला मण्डल से स्मिता गुप्ता अलका गुप्ता रेखा गुप्ता, पायल गुप्ता, संगिता गुप्ता, सरिता गुप्ता व माधुरखैश्य सेवादल से कृणाल गुप्ता, रुदास अर्पित गुप्ता, जलज गुप्ता, तथा समाज के कई गणमान्य किशन गुप्ता, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता सुवोध गुप्ता, संजय गुप्ता आई उपस्थित रहे।

अन्त में राष्ट्र‌गान कर सभा समाप्ति की घोषणा दिलीप गुप्ता (अध्यक्ष) जी द्वारा की गई। अन्त में सुरुचि भोज में सभागार में उपस्थित सदस्य गणों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन मयंक सोनी (मंत्री) द्वारा किया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story