×

Varanasi News: MLC लाल बिहारी ने टोलकर्मियों पर लगाया बदतमीजी करने का आरोप, दर्ज कराई FIR

Varanasi News: वाराणसी के चौबेपुर थाना पर लाल बिहारी की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडई से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Purushottam Singh
Published on: 30 Oct 2023 1:50 PM IST
Varanasi News
X

एमएलसी लाल बिहारी (न्यूजट्रैक)

Varanasi News: टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की बद्तमीजी का शिकार अब जन प्रतिनिधि भी बनने लगे हैं। ताजा मामला चौबेपुर स्थित कैथी टोल प्लाजा पर आजमगढ़ जिले के विशुनपुरा के शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव के काफिले को 11 अक्टूबर को रोक दिया गया था। टोल कर्मियों को परिचय देने और गाड़ी पर विधानसभा सचिवालय का पास होने के बाद भी टोल कर्मी नहीं माने और गाड़ी के सामने बैरियर लगा दिया। एमएलसी लाल बिहारी ने बताया कि यह उनके विशेषाधिकार के अधिकार का हनन किया गया। टोल प्लाजा पर हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। गाड़ी के अंदर बैठे लाल बिहारी के ऊपर हमले की नियत से टोल कर्मी लामबंद हुए जिसको भांपते हुए लाल बिहारी ने गाड़ी का सीसा और गेट बंद कर लिया।

वाराणसी के चौबेपुर थाना पर लाल बिहारी की तरफ से तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडई से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। किसी भी जनप्रतिनिधि की गाड़ी पर विधानसभा सचिवालय का पास लगा होता है, जिससे दूर से ही गाड़ी पहचान में आ जाती है। लेकिन, कैथी टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के द्वारा गाड़ी रोककर कैसे एक जनप्रतिनिधि को परेशान किया गया।

चौबेपुर पुलिस पड़ताल में जुटी

एमएलसी लाल बहादुर के तहरीर के आधार पर चौबेपुर पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है। चौबेपुर पुलिस सबसे पहले कैथी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से उस रात के फुटेज को निकाल कर कर्मचारियों से पूछताछ में जुटी हुई है। सचिवालय का गाड़ी पर पास लगने के बाद भी कर्मचारियों ने जनप्रतिनिधि की गाड़ी को घंटे भर टोल पर रोके रखा। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story