Varanasi News: काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख

Varanasi News: देश के नागरिकों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान से जोड़ने वाले पीएम मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप सामने घाट पर स्वच्छता की अलख जगायी गई।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 9 April 2025 3:07 PM IST
Varanasi News: काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख
X

काशी के घाटों की श्रृंखला के 85वें पक्के घाट पर नमामि गंगे ने जगाई स्वच्छता की अलख   (photo: social media )

Varanasi News: काशी के सांसद पीएम मोदी की अगुवाई में नए विकास की गाथा लिख रही काशी को 3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं के तहत सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि साधुवाद देते हुए नमामि गंगे ने नवनिर्मित सामने घाट पर मां गंगा की आरती उतारी । काशी के 84 घाटों की श्रृंखला में जुड़ने जा रहे वास्तुशिल्प, आधुनिकता और पर्यटकों की सुविधा के लिए खास बनाए गए 'सामने घाट' पर पीएम मोदी की तस्वीर लेकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से आशीर्वाद मांगा ।

देश के नागरिकों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान से जोड़ने वाले पीएम मोदी के मार्गदर्शन के अनुरूप सामने घाट पर स्वच्छता की अलख जगायी गई। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि नव्य-भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद नित नए विकास की गाथा लिख रही काशी को पीएम 11 अप्रैल को तैयार 1629 करोड़ की 19 परियोजनाएं देंगे । इसके साथ ही 2255 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। यह परियोजनाएं शिक्षा, यातायात प्रबंधन, खेल समेत अन्य जन सुविधाओं की दिशा में काशी को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेगी साथ ही कारोबार को पंख लगेंगे । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, उषा सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, एस.एन सिंह, कोमलपति पाण्डेय,गजेंद्र मिश्रा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story