×

अदाणी फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आयोजन संपन्न

Adani Foundation: 15 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित इस सप्ताह में अदाणी फाउंडेशन द्वारा समुदाय में पारिवारिक परामर्श,समूह चर्चा और कुकिंग डेमो एवम् रैली के माध्यम से गर्भवती और धात्री माताओं के साथ ही पुरूषों को नवजात शिशुओं को किसी भी संक्रमण से बचाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा किया गया जागरूक।

Network
Newstrack Network
Published on: 22 Nov 2024 2:27 PM IST (Updated on: 22 Nov 2024 3:59 PM IST)
Adani Foundation
X

Adani Foundation

Adani Foundation: वाराणसी में अदाणी फाउंडेशन के तत्वाधान में अदाणी विल्मार फॉर्च्यून सुपोषण प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के अवसर पर शहरी मलिन बस्तियों कज्जाकपुरा, मकदुमबाबा,सुन्दरपुर,बड़ी पाटिया,खोजवा, बड़ी गैबी,सराय सुरजन नक्कीघाट, कोनिया, राजघाट, सरैया,लल्लापुरा, बाजारडीहा, इत्यादि में 15 नवंबर से 21 नवंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात मृत्यु दर को कम करना है, इसके लिए अदाणी फाउंडेशन द्वारा समुदाय में पारिवारिक परामर्श,समूह चर्चा और कुकिंग डेमो एवम् रैली के माध्यम से गर्भवती और धात्री माताओं के साथ ही पुरूषों को नवजात शिशुओं को किसी भी संक्रमण से बचाने हेतु सलाह दी गई।

महिलाओं को दी गई जानकारी

विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा महिला और बाल विकास परियोजना की क्षेत्रीय प्रवेक्षिका गुड़िया सिंह और पुनीता सिंह ने बच्चों के जन्म से 6 माह तक सिर्फ माँ के दूध का ही सेवन करने हेतु और किसी भी प्रकार का जन्म घुट्टी का इस्तेमाल नहीं करने का भी शपथ दिलाया गया। कंगारू मदर केयर का भी डेमोंस्ट्रेशन किया गया । इसके साथ ही महिला को गर्भावस्था के दौरान पालन किए जाने वाले खान पान और स्थानीय पोषक स्रोतों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया ।


क्षेत्रीय पार्षद सीमा सिंह ने समुदाय के लोगों से अपील की कि बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी सिर्फ माँ का न होकर परिवार के सभी सदस्यों की होती है इसलिए बच्चों के सही विकास के लिए सबकी सहभागिता जरूरी हैं। सुपोषण अधिकारी ममता यादव द्वारा समुदाय में गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म से पहले तीन तैयारी और पांच सफाई के साथ हीं नवजात शिशु को ठंड से बचने के तरीकों के बारे में समझाया गया।

200 के ऊपर नवजात शिशुओं को नवजात कीट का वितरण

इस अवसर पर 200 के ऊपर नवजात शिशुओं को नवजात कीट का वितरण किया गया, जिसमें तौलिया, नहाने का साबुन और नारियल का तेल दिया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा पूरे सप्ताह दौरान लगभग 1300 के ऊपर लाभार्थियों को को जागरूक किया गया।


इस अवसर पर बाल विकास परियोजना की आंगनबाडी कार्यकत्री मीना देवी,कमला देवी,विमला भारती, प्रेमलता अर्चना, रीना देवी,बबीता, बिंदु, और स्वास्थ विभाग के तरफ से ANM सुमित्रा, राधिका और आशा बहनें साधना, बरखा,चंदा के साथ ही सुपोषण संगिनी ज्योति भारती, प्रीति मौर्या,रीता वर्मा, सोनी मौर्या,रेनू,बिंदु पटेल बिंदु पटेल,रीता देवी, सरिता देवी ज्योति चौधरी,सोनालिका,और ममता श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थीं।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story