×

Varanasi News : अब काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रसाद की शुद्धता की हुई जांच, सैंपल भेजा गया लैब

Varanasi News : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाए जाने के बाद वाराणसी में भी संतों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Rishu Pathak
Published on: 21 Sept 2024 3:15 PM IST (Updated on: 21 Sept 2024 3:39 PM IST)
Varanasi News :  अब काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रसाद की शुद्धता की हुई जांच, सैंपल भेजा गया लैब
X

Varanasi News : तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पाए जाने के बाद संतों में आक्रोश देखा जा रहा है। वाराणसी के संत और महंत भी लगातार अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। लेकिन पूरे शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब काशी विश्वनाथ मंदिर में एसडीएम ने अचानक निरीक्षण किया। एसडीएम शंभू शरण सिंह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ प्रसाद बनाने वाली जगह जा पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद एसडीएम ने खुद प्रसाद चखा। उसके बाद वहां से प्रसाद बनाने में उपयोग की जाने वाली सामग्री के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया है।

दरअसल, एसडीएम एसडीएम शंभू शरण सिंह काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित प्रसाद भवन में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां प्रसाद बनाने को लेकर सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। एसडीएम ने जांच के दौरान प्रसाद बनाने वाले कर्मचारियों से बनाने की प्रक्रिया को लेकर पूछताछ भी की। इसके साथ ही निरीक्षण में प्राथमिक तौर पर प्रसाद में शुद्धता पाई गई, लेकिन उसके बावजूद संपूर्ण संतुष्टि के लिए प्रसाद बनाने वाली सामग्री की जांच के लिए सैंपल को लैब भेजा गया।

एसडीएम शंभू शरण सिंह ने मीडिया को बताया कि इस तरह की जांच बीच में अब होती रहेगी। बाबा की नगरी काशी विश्वनाथ मंदिर में लोग दूर-दूर से आते हैं। ऐसे में प्रसाद की शुद्धता का पूरा ध्यान रखना हमारा दायित्व है। इसलिए ऐसा निरीक्षण लगातार होता रहेगा। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद सामग्रियों की जांच की मांग सोशल मीडिया से लेकर साधु संतों ने भी की थी, जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story