×

Varanasi News: महिला उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रकला विभाग भव्य आयोजन

Varanasi News: प्रोफेसर सत्येन्द्र बावनी ने सभी छात्राओं को इंडिगो तकनीक को जानने की प्रेरणा दी। प्रोफेसर परवीन सुल्ताना ने पी, पी,टी के माध्यम से इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में होने वाले गतिविधियों की सूचना देते हुए बताया कि इंडिगो से सम्बंधित अनेक पहलुओं की जानकारी दी।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 3 April 2025 6:27 PM IST
Department of Painting Grand Organization to Encourage Women Enterprise
X

महिला उद्यम को प्रोत्साहित करने के लिए चित्रकला विभाग भव्य आयोजन (Photo- Social Media)

Varanasi News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज महिला उत्थान के सामाजिक परिवेश में उनको समुचित स्थान मिल सके इस परिप्रेक्ष्य में आज संयुक्त महिला उद्यम को विकास के स्तर को बढ़ाते हुए इंडिगो रंगे तकनीकी समझ के विषय पर त्रिवर्षी राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दुनिया के कोने-कोने से छात्राएं उपस्थित है। आपको बता दें कि राजघाट स्थित वसन्त महिला महाविद्यालय में महिला उद्यम को प्रोत्साहित करने हेतु चित्रकला विभाग एवं एनी बेसेंट कौशल विकास और उद्यमिता केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में "इंडिगो अनुभव: पारंपरिक विषय पर त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।

इस कार्यशाला में गुजरात प्रदेश के कच्छ से आए कुशल प्रशिक्षक नरेश के. सिजू द्वारा तीन दिनों तक छात्राओं को प्रशिक्षण दिया कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वालन किया उसके पश्चात् उनका स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अलका सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए इस कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्राचार्या ने महाविद्यालय में अगले सत्र से आरम्भ से होने वाले बी.एफ.ए. कार्यक्रम की सूचना सबको प्रदान की तथा। प्रोफेसर सत्येन्द्र बावनी ने सभी छात्राओं को इंडिगो तकनीक को जानने की प्रेरणा दी। प्रोफेसर परवीन सुल्ताना ने पी, पी,टी के माध्यम से इस त्रिदिवसीय कार्यशाला में होने वाले गतिविधियों की सूचना देते हुए बताया कि इंडिगो से सम्बंधित अनेक पहलुओं की जानकारी दी।

"इंडिगो अनुभव: पारंपरिक इंडिगो रंगाई तकनीकों की समझ"

इस कार्यक्रम में इंडिगो के तकनीकी जानकारी से नए उद्यम से जुड़ने की सम्भावनाओं से सबको परिचित कराया । आपको प्रमुख्ता के साथ बता दे कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की दृश्यकला संकाय से आई प्रोफेसर जसमिन्दर कौर ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यशाला को कला की समझ को विकसित करने का साधन बताया। उन्होंने इंडिगो की प्रसिद्धि के कारणों को बतलाते हुए प्राकृतिक माध्यम से प्राप्त इंडिगो को अधिक उपयुक्त बताया।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक इंडिगो के अधिक महंगे होने के कारण आज कल लोग सिंथेटिक इंडिगो का ज्यादा उपयोग करते हैं। उन्होंने बंगाल में ब्रिटिश राज के विरोध में हुए इंडिगो से जुड़े आन्दोलन की जानकारी देते हुए दीनबंधु जी के नील दर्पण नामक नाटक के प्रभाव की जानकारी दी।इस नाटक के कारण ब्रिटिश राज को कानून बनाने के लिए बाध्य होना पड़ा। उन्होंने मोतिहारी बिहार में इंडिगो से जुड़े विद्रोह की भी जानकारी दी।

महात्मा गांधी का चम्पारण सत्याग्रह आन्दोलन भी इसी घटना से प्रेरित था। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता के पूर्व हुए आन्दोलनों के कारण ही भारत में किसानों के समान में 23 दिसंबर को इंडिगो डे मनाया जाता है। उन्होंने इंडिगो के औषधीय गुणों को भी प्रकाशित किया। उन्होंने टेक्स-टाइल्स में होने वाले इंडिगो के अनेक प्रकार के उपयोगों की जानकारी देते हुए इंडिगो के पौधे से शुरू करते हुए डाइंग तक की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन किया।तथा प्रशिक्षक नरेश सिजू ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्राओं को उद्यम के स्तर तक जाने की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में बिहार से आई खादी उद्यमी कावेरी सिंह, महाविद्यालय की प्रोफेसर विभा जोशी, प्रोफेसर अर्चना त्रिपाठी, प्रोफेसर संजीव कुमार, प्रोफेसर रविन्द्र नाथ मोहन्ता, प्रोफेसर मंजरी झुनझुनवाला, डॉ अंजना सिंह, डॉ राजेश चौधरी, डॉ राजेश चौरसिया,डॉ योगिता बेरी, डॉ पुनीता पाठक, डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ जितेन्द्र लालवानी फ्रेंच विभाग के डॉ संदीप पाण्डेय एवं महाविद्यालय के उद्यमिता केन्द्र के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ सिमर कौर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन केन्द्र के समन्वयक प्रोफेसर सौरभ कुमार सिंह ने किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story