TRENDING TAGS :
Varanasi News: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में जल्द इन सड़कों और मोहल्लों के बदले जाएंगे नाम, जानें पूरी डिटेल
Varanasi News: मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि वाराणसी के करीब आधा दर्जन मार्गों और मोहल्लों के नाम बदलने का फैसला किया गया है। नगर निगम के अफसरों के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिसे निगम की अगली बैठक में रखा जाएगा।
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कई सड़कें जल्द नए नामों से जानी जाएंगी, क्योंकि योगी सरकार ने कई सड़कों और मौहल्लों के नाम बदलने का फैसला लिया है। नई सड़क गिरिजाघर मार्ग का नाम अब उस्ताद बिस्मिल्ला खां रखा जाएगा। फातमान रोड का सरदार पटेल और मकबूल आलम रोड का नाम बिरहा गायल पद्मश्री हीरालाल यादव के नाम पर रखा जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्व में भी मकबूल आलम रोड का नाम पद्मश्री हीरालाल यादव के नाम पर करने की घोषणा कर चुके हैं।
Also Read
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बनारस की देश ही नहीं विश्व में पहचान प्राचीन ऐतिहासिक के अलावा खेल, साहित्य, शिक्षा सहित विभिन्न विधाओं के जरिए होती है। उन्होने कहा कि विभिन्न विधाओं को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाले कई लोग है, जिन्हे अपेक्षित पहचान नहीं मिली है। इसलिए नगर निगम ने इन महान लोगों के नाम पर सड़कों और मोहल्लों के नाम करने का विचार किया है। महान विभूतियों के नाम पर सड़कों पर मोहल्लों का नामकरण होने से उनको एक पहचान मिलेगी, साथ ही नई पीढ़ी उनके बारे में जानेगी।
मेयर ने दी जानकारी
Also Read
मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि वाराणसी के करीब आधा दर्जन मार्गों और मोहल्लों के नाम बदलने का फैसला किया गया है। नगर निगम के अफसरों के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है, जिसे निगम की अगली बैठक में रखा जाएगा। महापौर ने बताया कि जिन सड़कों और मोहल्लों के नाम बदलने पर विचार किया जा रहा है, उनमें नई गिरिजाघर मार्ग को विस्मिल्लाह खां के नाम पर किया जाएगा, फातमान रोड सरदार पटेल मार्ग के नाम जाना जाएगा। मकबूल आलम रोड लोक गायक पद्मश्री हीरालाल यादव के नाम से जाना जाएगा। भोजूबीर का नामकरण राजर्षि उदय प्रताप जूदेव के नाम पर किया जाएगा। पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग को मुंशी प्रेमचंद के नाम पर होगा। मेयर ने कहा कि पार्षदों की सहमति ली जा चुकी है। सदन की अगल बैठक में प्रस्ताव लाने पर विचार किया जा रहा है।
शहर की कई सड़कें और मोहल्ले जल्द ही नए नामों से जाने जाएंगे
1- नई सड़क-गिरिजाघर मार्ग भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम से जाना जाएगा।
2- फातमान रोड सरदार पटेल और मकबूल आलम रोड बिरहा गायक पद्मश्री हीरालाल यादव पर होगा।
3-भोजूबीर मार्ग को राजर्षि उदय प्रताप जूदेव नाम दिया जायेगा।
4- पांडेयपुर-आजमगढ़ मार्ग को मुंशी प्रेमचंद के नाम पर रखने की तैयारी है।
5- सारनाथ, लंका, मंडुवाडीह, सुंदरपुर, लहरतारा, कज्जाकपुरा आदि इलाकों की प्रमुख सड़कों के भी नाम बदलने पर भी विचार चल रहा है।
मौलवीबाग होगा मालवीयनगर
महमूरगंज का नाम भी बदला जाएगा।