PM Modi Varanasi Visit: काशी के रखवाले स्वयं महादेव हैं… पीएम मोदी बोले- इनके प्रेम का कर्जदार हूं

PM Modi Varanasi Visit: आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे। यहाँ बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 11 April 2025 10:57 AM IST (Updated on: 11 April 2025 1:29 PM IST)
PM Modi Varanasi Visit
X

PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर हैं। यहाँ साढ़े दस बजे के करीब वें बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद थे। इसके बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलीकाप्टर से मेहंदीगंज के लिए प्रस्थान हुए। यहाँ पीएम मोदी आज जनसभा को सम्बोधित करेंगे और काशी के लोगों के लिए करोड़ों की सौगात देंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि आज जैसे ही पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे एयरपोर्ट से उतारते ही उन्होंने वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से अभी कुछ दिन पहले शहर में हुई एक बलात्कार की घटना के बारे में पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उनसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने को भी कहा।



मंच पर सीएम योगी ने किया स्वागत

मेहंदीगंज जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पीएम मोदी मंच पर जैसे ही पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। बता दें कि सीएम योगी का उत्तर प्रदेश में आठ साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है। आज सबसे पहले मेहंदीगंज में सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कर कमल से लगभग 4000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आपके द्वारा प्रदान की जा रही है। इसके लिए सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश देश के अंदर जीआई टैग में नंबर एक स्थान प्राप्त कर रहा है। आज यहां पर 21 में सर्टिफिकेट भी प्रदान करने जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाने के लिए भी आपका हृदय से आभार व्यक्त कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में काशी की बड़ी भागीदारी रही। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों को पीएम ने नई पहचान दिलाई।

काशी के प्रेम का कर्जदार हूँ- पीएम मोदी

मेहंदीगंज जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी ने मुझे जितना प्यार दिया मैं उनके प्रेम का कर्जदार हूँ। काशी मेरी है और मैं काशी का हूँ। पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी सिर्फ पुरातन ही नहीं प्रगतिशील भी है। पूर्वांचल के अनेक हिस्सों में जुड़ी ढेर सारी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। कनेक्टिविटी को मजबूती देने वाले अनेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट गांव-गांव, हर घर नल से जल पहुंचने का अभियान, शिक्षा स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार और हर क्षेत्र हर परिवार हर युवा को बेहतर सुविधाएं देने का संकल्प।

परिवारवाद पर पीएम मोदी का निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी, तपस्वी, महापुरुषों की प्रेरणा से ही देशसेवा का हमारा मंत्र रहा है, सबका साथ-सबका विकास। हम देश के लिए उस विचार को लेकर चलते हैं, जिसका समर्पित भाव है, सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सत्ता हथियाने के लिए दिन रात-खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ-परिवार का विकास।"

काशी आरोग्य की राजधानी बन गई है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में सम्बोधन करते हुए कहा, "10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है, जहां सुविधाएं लोगों के पास आती हैं।"

काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी

पीएम ने कहा- कल हनुमान जन्मोत्सव है। आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने के लिए इकट्‌ठी हुई है। 10 साल में बनारस के विकास ने गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है। विरासत को संजोया है। भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में काम किया। काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है। काशी अब पूर्वांचल के आर्थिक नक्शे के केंद्र में हैं।

सत्ता हथियाने के लिए खेल खेलने वालों का एक ही सिद्धांत- परिवार का विकास

पीएम ने कहा- काशी के हर निवासी को इन 39 योजनाओं से खूब लाभ मिलेगा। सभी विकास कार्यों के लिए बनारस, पूर्वांचल के लोगों को बधाई देता हूं। आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारीशक्ति के हित, उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया।

महात्मा फुले जी जैसे ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है। सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए दिन रात खेल खेलते रहते हैं। उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ, परिवार का विकास। इन बहनों ने बता दिया है कि भरोसा किया जाए तो भरोसा नया इतिहास रच देता है। यह बहनें अब पूर्वांचल के लिए नई मिसाल बन चुकी हैं।

बनास डेयरी ने तकदीर और तस्वीर दोनों बदली

"बनास डेयरी ने तकदीर और तस्वीर दोनों बदली हैं। इस डेयरी ने आपके सपनों को नई उड़ान दी है। इन प्रयासों से पूर्वांचल की अनेक बहनें अब लखपति दीदी बन गई हैं। जहां पहले गुजारे की चिंता थी, वहां अब कदम खुशहाली की ओर बढ़ रहे हैं। यह परिवर्तन बनारस के साथ-साथ पूरे देश में दिखाई दे रहा है।

आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। 10 वर्षों में दूध उत्पादन में 65% की वृद्धि हुई है, यानी डबल से भी ज्यादा। यह सफलता आप जैसे किसानों की है। यह सफलता एक दिन में नहीं मिली है। 10 वर्षों से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं। हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है और सब्सिडी का भी इंतजाम किया है।

आयुष्मान योजना गरीब भाइयों के लिए वरदान

"दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल अब आपके घर के पास आ गए हैं। यही तो विकास है- जहां सुविधाएं लोगों के पास पहुंचती हैं। 10 साल में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती नहीं बढ़ाई, बल्कि मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है। आयुष्मान योजना गरीब भाइयों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह सिर्फ इलाज नहीं देती, बल्कि इलाज के साथ विश्वास भी देती है।

जनता ने मुझे तीसरी बार आशीर्वाद दिया, तो हमने भी आपको सेवक के रूप में अपने कर्तव्य को निभाया है। कुछ लौटाने का नम्र प्रयास किया है। मेरी गारंटी थी कि बुजुर्गों का इलाज मुफ्त होगा। इसी का परिणाम है आयुष्मान योजना।

अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं

"अब इलाज के लिए जमीन बेचने की जरूरत नहीं है। इलाज के लिए दर-दर भटकने की बेबसी नहीं रही है। आप इलाज की चिंता मत कीजिए। आज हर दिन लाखों लोग वाराणसी आते हैं। बाबा का दर्शन करते हैं। मां गंगा में स्नान करते हैं। हर यात्री कहता है- बनारस बहुत बदल गया है। कल्पना कीजिए, अगर रेल, सड़कों और एयरपोर्ट की स्थिति 10 साल पहले जैसी होती तो काशी की हालत कितनी खराब हो चुकी होती।

पहले छोटे-छोटे त्योहारों के दौरान भी जाम लग जाता था। पहले जाम में फंसकर जाना होता था, अब फुलवरिया का फ्लाईओवर बन गया है। ऐसे में जौनपुर- गाजीपु के लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए शहर के बीच से गुजरना पड़ता था। अब लोग रिंग रोड से सीधे निकल जाते हैं। जहां पहले जाम था, वहां अब विकास की रफ्तार दौड़ रही है।

2036 में ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं

"एक दशक में बनारस और आसपास की कनेक्टिविटी पर 45 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। यह पैसा केवल कंक्रीट में नहीं गया, यह विश्वास में बदला है। इसका फायदा काशी और आसपास के जिलों को मिल रहा। एयरपोर्ट के पास अंडरग्राउंड टनल बनने जा रही है।

जौनपुर और गाजीपुर के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो चुका है। वाराणसी शहर और सारनाथ को जोड़ने के लिए नया पुल भी बनने जा रहा। इससे एयरपोर्ट और अन्य जनपदों से सारनाथ जाने के लिए शहर के अंदर से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। जब ये सारे काम पूरे हो जाएंगे, तो बनारस में आवाजाही आसान हो जाएगी।

रफ्तार और कारोबार भी बढ़ेगा। वाराणसी आने वालों को भी सुविधा होगी। वाराणसी में अब रोप-वे का ट्रायल भी शुरू हो गया है। वाराणसी में विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े जो भी काम होते हैं, उनका फायदा पूर्वांचल के युवाओं को मिलता है। 2036 में ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। ओलिंपिक में मेडल के लिए काशी के नौजवानों को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। काशी में नए स्टेडियम बन रहे हैं, नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल गया है।

नमो पार्वती नमः, हर-हर महादेव....के साथ पीएम ने संबोधन खत्म किया

"पीएम मोदी ने कहा- भारत आज विकास और विरासत, दोनों को एक साथ लेकर चल रहा है। इसका सबसे बेहतरीन मॉडल काशी बन रहा है। यहां गंगा जी और भारत की चेतना दोनों का प्रवाह है। भारत की चेतना उसकी विविधता में बसती है। काशी-तमिल संगमम जैसे एकता के सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं। अब तो यहां एकता मॉल भी बनने जा रहा है।

इसमें भारत की विविधता के दर्शन होंगे। अलग-अलग जिलों के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा और नजरिया दोनों बदला है। यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं, बल्कि सामर्थ्य और संकल्प की सिद्धि बन रहा है। आज यहां कई उत्पादों को जीआई टैग मिला है।

"यूपी, पूरे देश में जीआई टैगिंग के मामले में नंबर वन है। हमारी कला, हमारे उत्पाद, और हमारे हुनर को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। मेरे साथ एक बार हाथ उठाकर कहिए- नमो पार्वती नमः, हर-हर महादेव। इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने भाषण का समापन किया।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story