TRENDING TAGS :
PM Modi Varanasi Visit: PM नरेंद्र मोदी इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास, जानिए क्या-क्या मिलेगी काशी को सौगात
PM Modi Varanasi Visit: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का पूर्वांचल में शंखनाद करने के लिए 7 जुलाई को प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान जनसभा कर जनता को विकास कार्यों की सौगात देंगे।
PM Modi Varanasi Visit: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का पूर्वांचल में शंखनाद करने के लिए 7 जुलाई को प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान जहां एक तरफ जनसभा कर जनता को विकास कार्यों की सौगात देंगे, तो वहीं दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी के पार्टी पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक कर संवाद करेंगे।
काशी से जाएगा पूर्वांचल के सभी जिलों में सियासी संदेश
वाराणसी के वाजिदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव की तैयारियों के शंखनाद के तहत एक विशाल जनसभा को संबोधित कर पूर्वांचल के महत्वपूर्ण जिलों के साथ वाराणसी को करीब 12 हजार 140 करोड़ रुपए की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी अपने जनसभा के दौरान एक तरफ केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यों को जनता के सामने रखेंगे, तो वहीं सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के करीब 30 लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारी करीब 50 हजार लोगों के आने का दावा कर रहे हैं। जनसभा में इतने लोगों को लाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
Also Read
8 जुलाई को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर सकते हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के अगले दिन का वक्त आरक्षित रखा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन यानी 8 जुलाई को सावन महीने के पावन अवसर पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं। ऐसे में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाते समय पीएम मोदी का वाराणसी शहर में भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर काशी की जनता में काफी उत्साह का माहौल है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ काशी की जनता अपने सांसद के स्वागत में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। बीजेपी भी पीएम के इस भव्य स्वागत को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की दृष्टि से भुनाने की कोशिश करेगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर वाराणसी के प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे और प्रबुद्धजनों से 9 साल में केंद्र सरकार के लिए गए कार्यों का फीडबैक लेंगे। प्रबुद्धजनों से संवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी क्षेत्र 14 लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से वार्ता कर उन्हें कई अहम दिशा-निर्देश भी देंगे। इस बात की जानकारी बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत दिलीप पटेल ने बादशाह बाग बीजेपी कार्यालय में दी।
इन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
1. डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर नई दिल्ली लाइन का निर्माण (6762 करोड़)
2. औड़िहार से जौनपुर जंक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण (366 करोड़)
3. औड़िहार से गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण (387 करोड़)
4. भटनी से औड़िहार सेक्शन रेलवे लाइन का विद्युतीकरण (238 करोड़)
5. राष्ट्रीय राजमार्ग 56 वाराणसी-जौनपुर का फोर लेन चौड़ीकरण (2751.48 करोड़)
6. लोक निर्माण विभाग की 18 सड़कों का निर्माण एवं नवीनीकरण (49.79 करोड़)
7. सिपेट करसड़ा के लोकेशन ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना का कार्य (46.45 करोड़)
8. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 10 मंजिला इंटरनेशनल गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण (10 करोड़)
9. राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय करसड़ा में आवासीय भवनों का निर्माण (2.89 करोड़)
10. थाना सिंधोरा में आवासीय भवनों का निर्माण (5.89 करोड़)
11. फायर स्टेशन पिंडरा में आवासीय भवनों का निर्माण (5.89 करोड़)
12. भुल्लनपुर पीएसी परिसर में सीवेज, वर्षा जल संचय और सड़क निर्माण ( 5.99 करोड़ )
13. पुलिस लाइन वाराणसी में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन भवन का निर्माण (1.74 करोड़)
14. मोहन कटरा से कोनिया घाट तक सीवर लाइन का कार्य (15.03 करोड़)
15. रमना में सेप्टेज प्रबंधन संयंत्र ( 2.2 करोड़)
16. दशाश्वमेध घाट पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का शुभारंभ (99 लाख)
17. शहर में डबल साइडेड एलइडी बैकलाइट यूनीपोल की स्थापना का कार्य (3.5 करोड़)
18. एनडीडीबी मिल्क प्लांट, रामनगर में बायोगैस आधारित बिजली उत्पाद संयंत्र (23 करोड़)
19. मौनी बाबा आश्रम घाट गौरा का पुनर्विकास (3.43 करोड़)
इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
1. जंसा-रामेश्वर मार्ग पर चौखंडी रेलवे स्टेशन के निकट 2 लेने आरओबी का निर्माण ( 78.41 करोड़)
2. बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर कादीपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण (51.39 करोड़)
3. मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हरदासपुर रेलवे स्टेशन के निकट दो लेन आरओबी का निर्माण (42.22 करोड़)
4. व्यास नगर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल फ्लाईओवर का निर्माण (525 करोड़)
5. जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 192 पेयजल परियोजनाओं की स्थापना का कार्य (555.87 करोड़)
6. मणिकर्णिका घाट का पुनर्विकास (18 करोड़)
7. हरिश्चंद्र घाट का पुनर्विकास (16.86 करोड़)
8. 6 घाटों आरपी घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट और राज घाट पर चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी का निर्माण (5.70 करोड़)
9. सिपेट परिसर कड़सरा में विद्यार्थियों के लिए छात्रावास का निर्माण (13.78 करोड़)