TRENDING TAGS :
Varanasi News: पीएम के हाथों नहीं मिला सम्मान तो किन्नर समाज की प्रतिभागी ने सर्टिफिकेट और मोमेंटो गंगा में बहाया
Varanasi News: ट्रांस जेंडर कलाकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में पहला स्थान हासिल करने के बाद भी तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पीएम मोदी के हाथों सम्मानित किया गया। किन्नर समाज से आने वाली प्रतिभागी ने अपने सर्टिफिकेट और मोमेंटो को गंगा में प्रवाहित कर दिया है।
Varanasi News: काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह के बाद विवाद ने जन्म ले लिया है काशी की ट्रांस जेंडर प्रतिभागी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए अपनी डिग्रियों को गंगा में प्रवाहित कर दिया। ट्रांस जेंडर कलाकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में पहला स्थान हासिल करने के बाद भी तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को पीएम मोदी के हाथों सम्मानित किया गया। किन्नर समाज से आने वाली प्रतिभागी ने अपने सर्टिफिकेट और मोमेंटो को गंगा में प्रवाहित कर दिया है। इस घटना के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में कुल 458 कलाकरों का चयन हुआ था जो कि अलग-अलग क्षेत्र के कलाकार थे । वहीं जिले के अधिकारी ने बताया कि मंच पर सभी कलाकारों को सम्मानित करना संभव नहीं है।सभी विनर प्रतिभागियों को बीएसए की तरफ से जल्द ही सूचना भेजी जाएगी सभी का सम्मान होना है।
मेरे समाज का अपमान किया गया है
ट्रांस जेंडर कलाकार निहारिका पांडेय ने यह आरोप लगाया कि सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान दोनों जगहों हनुमान प्रसाद पोद्दार और गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में नृत्य में फर्स्ट आई गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में आश्वासन दिया गया की रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम और सीएम के हाथों सम्मानित किया जाएगा लेकिन तीसरे स्थान की प्रतिभगी को सम्मानित कर दिया गया मुझे नहीं किया गया। पं लछु महाराज की नातिन हूं और किन्नर भी हूं मेरे समाज का अपमान किया गया है।
किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान चौधरी ने आरोप लगाया कि पीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने उनका अपमान किया है। पीएम की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने हम सबको बाहर निकाल दिया। इससे हमारे समाज में भारी आक्रोश है और हम सब इसका घोर विरोध करते हैं।