Varanasi News: करौंधी महामनापुरी कॉलोनी में सड़क एवं ड्रेन निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण

Varanasi News: परियोजना के अंतर्गत कुल 340 मीटर लंबाई की सड़क एवं के.सी. ड्रेन का निर्माण किया गया है, जिसकी कुल लागत लगभग ₹33 लाख रही।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 9 April 2025 2:48 PM IST
Varanasi News: करौंधी महामनापुरी कॉलोनी में सड़क एवं ड्रेन निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण
X

करौंधी महामनापुरी कॉलोनी में सड़क एवं ड्रेन निर्माण कार्य का हुआ लोकार्पण   (photo: social media )

Varanasi News: वाराणसी मे आज करौंधी महामनापुरी कॉलोनी के लेन नंबर 10 में ममता त्रिपाठी के आवास से लेकर शोभा पटेल के आवास मुख्य नाली तक निर्मित सड़क एवं केसी ड्रेन का लोकार्पण किया गया। आज मा० विधायक डॉ. सुनील पटेल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हंशराज विश्वकर्मा एवं पार्षद श्याम भूषण शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लोकार्पण समारोह के दौरान जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता की सराहना की।

इस परियोजना के अंतर्गत कुल 340 मीटर लंबाई की सड़क एवं के.सी. ड्रेन का निर्माण किया गया है, जिसकी कुल लागत लगभग ₹33 लाख रही। यह कार्य स्थानीय निवासियों की सुविधा, सुगम आवागमन और बेहतर जल निकासी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्ण किया गया है। लोकार्पण के समय वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अरविन्द शर्मा एवं जे०ए०ई० सूर्यकांत तिवारी भी उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने कार्य के सफल एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु प्राधिकरण एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ किया जनसभा स्थल का निरीक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर मेहंदीगंज गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा ज़िलाध्यक्ष/एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने घर घर जाकर पत्र वितरण किया और रोहनिया विधानसभा के पहाड़ी गांव में हनुमान मंदिर प्रांगण में स्वच्छता किया और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, भाजपा पार्षद प्रतिनिधि अजय बिन्द, सुरेश सिंह, प्रहलाद गुप्ता, प्रवीण सिंह, गौतम अरविंद, प्रधान राम सकल पटेल, विजय गौड़, राजू प्रजापति अजय विश्वकर्मा रामचंद्र गौतम एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story