TRENDING TAGS :
श्मशान, मंदिर और पानी सब एक होना चाहिए, RSS प्रमुख मोहन भागवत का काशी में एकता आह्वान
RSS chief Mohan Bhagwat:
RSS chief Mohan Bhagwat: आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत ने शुक्रवार को काशी (वाराणसी) में आयोजित एक सभा में हिंदू समाज की एकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्मशान, मंदिर और पानी सभी हिंदुओं के लिए समान होने चाहिए, और संघ इसी उद्देश्य को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने संघ की परिकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ का लक्ष्य हिंदू समाज के विभिन्न पंथों, जातियों और समुदायों को एकजुट करना है।
संघ प्रमुख आईआईटी बीएचयू के जिमखाना मैदान में आयोजित सायं शाखा कार्यक्रम में पहुंचे, जहां एक घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वयंसेवकों से संवाद किया। इस दौरान, भागवत ने संघ के गठन का उद्देश्य और इसके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित स्वयंसेवकों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। एक शोध छात्र के सवाल पर कि संघ शताब्दी वर्ष में क्या नया कार्य करेगा, मोहन भागवत ने उत्तर दिया, "संघ सौ साल से जो कार्य कर रहा है, वही आगे भी करता रहेगा।" इस बयान के माध्यम से उन्होंने संघ के दीर्घकालिक लक्ष्य और कार्यों की निरंतरता को स्पष्ट किया।