Varanasi News: संजय निषाद का बड़ा बयान, बोले-330 से अधिक सीटें जीतेगा एनडीए

Varanasi News: ज्ञानवापी पर कहा, मुसलमान के धर्म में लिखा है कि विवादित जगह पर इबादत नहीं करते हैं, जिस तरह से अयोध्या में फैसला आया उसी तरह से ज्ञानवापी में भी फैसला आएगा।

Purushottam Singh
Published on: 28 Sep 2023 12:43 PM GMT
X

Sanjay Nishad targeted the opposition party

Varanasi News: निषादराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। 2024 लोकसभा चुनाव पर संजय निषाद का बयान दिया।

330 पार एनडीए की सरकार- संजय निषाद

संजय निषाद ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। चुनाव देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए है। विपक्ष दूल्हे की बारात है और यूपीए का कब्रिस्तान है।

एक बार कांग्रेस सपा पर सवार हुई तो सपा साफ हो गई, समय आने दीजिए दोबारा वही होगा। एक समय राजीव गांधी जी ने कहा था 85 पैसा हम देते हैं गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचता है। गरीबों ने पंजाब हाथी को छूना बंद कर दिया देखो दोनों साफ हो गया। 2024 में भी लोकसभा में निषाद पार्टी चुनाव जीतेगी। राहुल गांधी इलेक्शन में हिंदू बनते हैं। मंदिर तो अपने बंद कर रखा था हमने खुलवाया। जनता सब जानती है कि राम भक्तों पर गोली किसने चलवाया। इस नाटक को पूरा समाज जानता है। ज्ञानवापी पर संजय निषाद ने कहा कि मुसलमान के धर्म में लिखा है कि विवादित जगह पर इबादत नहीं करते हैं, जिस तरह से अयोध्या में फैसला आया उसी तरह से ज्ञानवापी में भी फैसला आएगा।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story