×

Varanasi News: जयराम रमेश के बयान से काशी के संत समाज में गुस्सा, इस धर्मगुरु ने सुनाई खरी-खरी

Varanasi News: जयराम रमेश के बयान के बाद काशी के संत समाज ने इसकी घोर निंदा की है। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद ने एक वीडियो जारी कर जयराम रमेश के बयान की घोर निंदा की है।

Purushottam Singh Varanasi
Published on: 19 Jun 2023 8:34 PM IST

Varanasi News: जयराम रमेश के बयान के बाद काशी के संत समाज ने इसकी घोर निंदा की है। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद ने एक वीडियो जारी कर जयराम रमेश के बयान की घोर निंदा की है।

स्वामी जितेंद्रानंद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गांधी शांति पुरस्कार सनातन धर्म को समर्पित प्रेस गीता प्रेस का चयन किया जाने पर अखिल भारतीय संत समिति हार्दिक स्वागत करती है।

अति निंदनीय

वीर सावरकर से तुलना की गई गीता प्रेस से यह अति निंदनीय है। जहां तक कामवेश का प्रश्न है। कामवेश ने जीवन भर मौलाना मदनी को राज्यसभा भेजा। जाकिर नायक को दामाद की तरह पाला। तो कभी हम लोगों ने कोई मुखरित शोर नहीं किया। लेकिन आज जिस तरह से गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार दिए जाने पर उनके पेट में दर्द हुआ, उससे आभास होता है कि कामवेश भारत की जड़ों से कट चुकी है। और इसका बौद्धिक नेतृत्व पूरी तरीके से दिवालिया हो चुका है। भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Purushottam Singh Varanasi

Purushottam Singh Varanasi

Next Story