×

Varanasi News: गैंग बनाकर सौरभ करता था अपराध, गैंग में भर्ती किया था दर्जनों लड़के

Varanasi News: सौरभ यादव ने 4149 के नाम से गैंग बना रखी थी। चैबेपुर थाने में 365 नंबर से एफआईआर दर्ज है। सौरभ यादव पर 393,323,504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज है।

Network
Report Network
Published on: 13 Sept 2023 5:43 PM IST
Saurabh used to commit crimes by forming a gang, had recruited dozens of boys in the gang
X

 गैंग बनाकर सौरभ करता था अपराध, गैंग में भर्ती किया था दर्जनों लड़के: Photo-Newstrack

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में अपराध का पर्याय बन चुके सौरभ यादव के मौत के मामले में आया नया मोड़। बताया जा रहा है कि मृतक सौरभ यादव चौबेपुर थाने का मनबढ़ अपराधी था। सौरभ गैंग बनाकर अपराध करता था। सौरभ यादव ने 4149 के नाम से गैंग बना रखी थी। चौबेपुर थाने में 365 नंबर से एफआईआर दर्ज है। सौरभ यादव पर 393,323,504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज है। क्षेत्र के दर्जनभर लड़कों को गैंग में भर्ती कर रखा था।

बता दें कि चौबेपुर थाने में सौरभ के दूसरे भाई गौरव यादव के नाम भी मुकदमा दर्ज है। उसके नाम एफआईआर नंबर 0421 से मुकदमा दर्ज है। गौरव यादव पर दर्ज 504,506 आईपीसी का मुकदमा है।

अपराधियों का विवरण-

-मृतक सौरभ यादव

-सुजीत यादव

-सौरभ का राइट हैंड शाहिद यादव

-एक अज्ञात

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story