×

School Holiday: यूपी के इस जिले में फिर कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें वजह

School Holiday: आवागमन में दिक्कत और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जनपद में कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों में आठ फरवरी तक बंद कर दिया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 5 Feb 2025 5:38 PM IST (Updated on: 5 Feb 2025 5:38 PM IST)
school closed in varanasi
X
school closed in varanasi

School Closed in Varanasi: महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी में स्नान करने के बाद काशी में श्रद्धालुओं को तांता लगा हुआ है। महाकुंभ गंगा में डुबकी लगाने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं वाराणसी पहुंच रहे हैं। जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी है। आवागमन में दिक्कत और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जनपद में कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों में आठ फरवरी तक बंद कर दिया है। पहले कक्षा आठ तक के स्कूलों में पांच फरवरी तक अवकाश की घोषणा की गयी थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर आठ फरवरी तक कर दिया गया है।

वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के आदेश पर विद्यालयों में अवकाश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकेगीं। यह व्यवस्था नगरीय क्षेत्र में लागू रहेगी। अवकाश अवधि के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को नियमित रूप से आना होगा। उन्हें विद्यालय पहुंच कर विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही अन्य कार्य करने होंगे। डीएम के आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने पत्र जारी कर दिया है।

बीएसए द्वारा जारी किये गये पत्र के मुताबिक जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्र हित के मद्देनजर आठ फरवरी वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित सगस्त परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएससी से मान्यता प्राप्त/सहायता प्रापाव अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जायेगी।

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भाँति सुचारू रूप से भौतिक रूप से संचालित किये जायेंगे। परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डीबीटी, अपार आईडी, सीडिंग का कार्य चल रहा है। समस्त स्टॉफ के साथ विद्यालय में उपस्थित रहकर उपरोक्त कार्यों के साथ-साथ बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एमडीएम बर्तन क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य किये जायेंगे। साथ ही किसी प्रकार की ट्रेनिंग संचालित हो रही हो तो निर्धारित समयानुसार पूर्ण करायेंगे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story